Cricket
आर अश्विन को PM Modi ने दी बधाई, जानें क्या बोले

आर अश्विन को PM Modi ने दी बधाई, जानें क्या बोले

R Ashwin & PM Modi
R Ashwin Test Wickets: भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन अश्विन ने 500 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। PM Modi ने उन्हें बधाई दी।

R Ashwin ने आज टेस्ट क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया, वह 500 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले सिर्फ अनिल कुंबले ऐसा कर पाए हैं। अश्विन को देश विदेश से बधाई सन्देश आ रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनको बधाई देते हुए पोस्ट किया।

PM Modi ने R Ashwin को बधाई देते हुए लिखा, “500 टेस्ट विकेट लेने की असाधारण उपलब्धि पर रविचंद्रन अश्विन को बधाई! उनका सफर और उपलब्धियां उनके कौशल और दृढ़ता का प्रमाण हैं। मेरी ओर से उन्हें शुभकामनाएं, क्योंकि वह आगे और शिखर छू रहे हैं।”

यह भी देखेंBen Duckett ने ठोका ताबड़तोड़ शतक, फैंस बोले ये हैं रियल Bazball

500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने R Ashwin

अश्विन ने आज जैक क्रौली के रूप में अपना 500वां टेस्ट विकेट लिया। 37 वर्षीय अश्विन 500 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। मैच के बाद उन्होंने ये उपलब्धि अपने पिता को समर्पित की और बताया कि वह तो एक्सीडेंटली गेंदबाज हैं, क्योंकि बनना तो वह बल्लेबाज चाहते थे।

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला जा रहा है। आज दूसरा दिन था, भारत की पहली पारी 445 रनों पर समाप्त हुई। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 88 गेंदों में शतक जड़ा। इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 207 रन बना लिए हैं, वह अभी भारत से 238 रन पीछे हैं।

Editors pick