Cricket
Babar Azam पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाने वाले पत्रकार के खिलाफ PCB लेगा एक्शन

Babar Azam पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाने वाले पत्रकार के खिलाफ PCB लेगा एक्शन

T20 World Cup 2024 में बाबर आजम पर फिक्सिंग के आरोप लगाने वाले पत्रकार के खिलाफ PCB कड़ा रुख अपनाने जा रहा है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुरी तरह से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी टीम पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए गए थे। अब, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसका पलटवार किया है। बाबर आजम एंड कंपनी के खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। साथ ही कुछ पत्रकारों ने बाबर आजम पर भी उंगलियां उठाईं थी और फिक्सिंग करने का आरोप लगाया था।

पीसीबी ने लिया एक्शन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एक्शन लिया है। पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, “हम इन नकारात्मक टिप्पणियों से पूरी तरह अवगत हैं। खेल की सीमा के भीतर आलोचना स्वीकार्य है और इस पर कोई आपत्ति नहीं है। हालांकि, मैच फिक्सिंग जैसे बेबुनियाद आरोपों को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।”

बोर्ड ने आरोप लगाने वाले पत्रकार से सबूत की मांग की है। अगर सबूत नहीं मिलते हैं तो मानहानी का मुकदमा भी किया जा सकता है। सूत्र ने कहा,“जिन्होंने आरोप लगाए हैं उन्हें सबूत देना चाहिए। हमने अपने कानूनी विभाग को ऐसे व्यक्तियों को नोटिस जारी करने और सबूत मांगने का निर्देश दिया है। यदि नहीं दिया गया तो हम मानहानि का मुआवजा मांगेंगे। पंजाब में एक नया कानून यह सुनिश्चित करता है कि छह महीने के भीतर फैसला आ जाएगा।”

यह भी देखेंः भारत नवंबर में करेगा साउथ अफ्रीका का दौरा, BCCI और CSA ने जारी किया शेड्यूल

बाबर पर खुलेआम लगाए गए आरोप

बाबर आजम पर पाकिस्तानी पत्रकार मुबाशिर लुकमान ने मैच फिक्सिंग करने के आरोप लगाए थे। पत्रकार ने सोशल मीडिया पर खुलेआम बाबर को निशाना बनाते हुए उनकी संपत्ति पर भी सवाल खड़े किए। लुकान ने खास तौर से बाबर की नई ऑडी कार की ओर ईशारा किया, जो कथित रूप से उनके भाई ने गिफ्ट की थी।

Editors pick