Cricket
Haris Rauf ने फैन के साथ हुए झगड़े के बाद तोड़ी चुप्पी, बोले ‘परिवार की बात आई तो..’

Haris Rauf ने फैन के साथ हुए झगड़े के बाद तोड़ी चुप्पी, बोले ‘परिवार की बात आई तो..’

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राऊफ की फैन के साथ झगड़ने की वीडियो वारयल होने के बाद उन्होंने प्रतिक्रिया दी है।

Haris Rauf Fight with Fan: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राऊफ ने शख्स के साथ झगड़े का वीडियो वायरल होने के बाद सफाई पेश की है। राउफ ने सोशल मीडिया के जरिए झगड़े के पीछे की वजह का भी खुलासा किया। हालांकि, उन्होंने किसी भी तरह की माफी नहीं मांगी है।

परिवार के लिए दिखाना होगा सम्मान

हारिस राऊफ ने सोशल मीडिया पर घटना के बारे में बताते हुए कहा कि फैंस को परिवारों के प्रति सम्मान दिखाना होगा।

ट्वीट करते हुए राऊफ ने लिखा, “मैंने इसे सोशल मीडिया पर नहीं लाने का फैसला किया था, लेकिन अब जब वीडियो सामने आ गया है, तो मुझे लगता है कि स्थिति पर ध्यान देना जरूरी है। सार्वजनिक हस्तियों के रूप में, हम जनता से सभी प्रकार की प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए तैयार हैं। वे हमारा समर्थन करने या आलोचना करने के हकदार हैं। फिर भी, जब मेरे माता-पिता और मेरे परिवार की बात आती है, तो मैं उसी के अनुसार प्रतिक्रिया देने में संकोच नहीं करूंगा। लोगों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान दिखाना महत्वपूर्ण है, चाहे उनका पेशा कुछ भी हो।”

मंगलवार दोपहर राऊफ का यह वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह अमेरिका में एक पाकिस्तानी फैन को भारतीय समझने की भूल करते नजर आए। साथ ही अपनी पत्नी के साथ खड़े राऊफ ने उनका हाथ छुडा़या और शख्स को मारने के लिए भी दौड़ पड़े।

यह भी देखेंः Gautam Gambhir भारतीय टीम के हेड कोच बनने के करीब, इंटरव्यू का पहला राउंड दिया

पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप से बुरी तरह से बाहर हुई है। इस बीच, पाकिस्तान के छह खिलाड़ियों ने अमेरिका में अपनी छुट्टियां बढ़ाई हैं और यहीं रुके हुए हैं। हारिस राऊफ भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं।

Editors pick