Cricket
What is Super Over: क्या होता है सुपर ओवर? यहां मिलेगी नियम से जुड़ी फुल डिटेल

What is Super Over: क्या होता है सुपर ओवर? यहां मिलेगी नियम से जुड़ी फुल डिटेल

What is Super Over: क्या होता है सुपर ओवर? यहां मिलेगी नियम से जुड़ी फुल डिटेल
T20 World Cup 2024 में गुरुवार को USA ने पाकिस्तान को सुपरओवर में मात दी। सुपरओवर में यूएसए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन जड़े।

What is Super Over in Cricket: T20 World Cup 2024 में गुरुवार को USA ने पाकिस्तान को सुपरओवर में मात दी। सुपरओवर में यूएसए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन जड़े। पाकिस्तान को जीत के लिए सुपरओवर में 19 रनों की जरूरत थी। लेकिन पाकिस्तान की टीम 13 रन ही बना सकी और इस मैच में हार गई। तो चलिए जानते हैं क्रिकेट में सुपरओवर का क्या नियम होता है।

यह भी पढ़ें: ‘इस जीत को पचा नहीं पा रहा हूं…’ पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद बोले सौरभ नेत्रवलकर

क्या होता है सुपरओवर? (What is Super Over)

PAK vs USA के बीच T20 World Cup मैच का रिजल्ट सुपर ओवर में आया। इसके बाद से ही चारों ओर सुपर ओवर की ही चर्चा है। सुपर ओवर का इस्तेमाल तब किया जाता है, जब निर्धारित ओवर में दोनों टीमों का स्कोर बराबर हो। जिसके बाद सुपर ओवर खेला जाता है। जिसमें दोनों ही टीमें 1-1 ओवर खेलती हैं और जो टीम सुपर ओवर जीतती है। उसको मैच का विजेता माना जाता है।

क्या हैं सुपर ओवर के नियम?

मैच टाई होने पर खेले जाने वाले सुपर ओवर में 6 बॉल डाली जाती हैं। जिसमे एक टीम की तरफ से सिर्फ तीन खिलाड़ी बल्लेबाजी कर सकते हैं और यदि 2 बल्लेबाज आउट हो जाएं, तो ओवर वहीं खत्म हो जाता है। जो टीम मैच में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करती है, वो टीम सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करती है।

कोई एक खिलाड़ी बॉलिंग और बैटिंग दोनों नहीं कर सकता है। इस सुपर ओवर में वो टीम पहले बल्लेबाजी करती है, जो पहले सुपर ओवर में बाद में बल्लेबाजी करती है। ये बात जानकर आपको हैरानी होगी कि सुपर ओवर में बनाए गए रन और विकेट रिकॉर्ड में नहीं जुड़ते हैं।

Editors pick