Cricket
PAK vs CAN Highlights: पाकिस्तान को नसीब हुई जीत, कनाडा को 7 विकेट से दी मात

PAK vs CAN Highlights: पाकिस्तान को नसीब हुई जीत, कनाडा को 7 विकेट से दी मात

‘फिक्सर-फिक्सर…’ T20 World Cup मैच में मोहम्मद आमिर को देख फैन ने लगाए नारे
पाकिस्तान ने कनाडा को टी20 वर्ल्ड कप मैच में 7 विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की है।

PAK vs CAN Highlights: पाकिस्तान आज न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टी20 विश्व कप 2024 के मैच में कनाडा से भिड़ा। पाकिस्तान की टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए कनाडा की टीम को 20 ओवर में 7 विकेट पर 106 रनों पर रोका। लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहम्मद रिजवान के अर्धशतक के बदौलत पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली जीत दर्ज की है।

PAK vs CAN Score:

PAK- 107/3 (17.3 Over)

CAN- 106/7 (20 Over)

PAK vs CAN UPDATES:

50: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह 52 गेंद में 52 रन बनाकर नाबाद हैं। पाकिस्तान की टीम जीत के करीब पहुंच चुकी है।

पहला झटका लगने के बाद कप्तान बाबर ने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर टीम को संभाला है। कनाडा की टीम विकेट की तलाश कर रही है।

1st Wicket: पाकिस्तान की टीम को पहला झटका सैम अयूब के रूप में लगा है। हेलिगर ने उन्हें विकेट के पीछे कैच आउट कराया। उन्होंने 12 गेंदों पर 6 रन बनाए हैं।

9:35: पाकिस्तान की टीम ने कनाडा को 106 रनों पर रोक दिया। इस तरह पाकिस्तान को यह मैच जीतने के लिए 107 रन बनाने होंगे। हालांकि बेहतर नेट रन रेट के लिए उसे यह लक्ष्य कम से कम ओवरों में हासिल करना होगा।

8:59: कनाडा के खिलाफ पाकिस्तान की हारिस रऊफ एक्सप्रेस दौड़ पड़ी है। श्रेयस को आउट करने के बाद हारिस रऊफ ने रविंदर पॉल सिंह को भी चलता करके एक ओवर में डबल शॉक दे दिया।

8:45: श्रेयस मोव्वा भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। हारिस रऊफ की ऊपर उठती गेंद को वह विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों में खेल बैठे।

8:30: पाकिस्तान की टीम ने कनाडा को अभी तक तीन झटके दिए हैं। हालांकि वह आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे जॉनसन पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं।

1st Wicket: आमिर ने ओवर की पहली गेंद पर चौका खाने के बाद अपना बदला चुका लिया। आखिरी गेंद पर उन्होंने नवनीत धालीवाल को क्लीन बोल्ड कर दिया।

Toss: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कनाडा के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

6:45: दोनों टीमों के हेड टू हेड

कुल खेले गए मैच: 1

पाकिस्तान जीता: 1
कनाडा जीता: 0

संभावित लाइनअप

पाकिस्तान: सईम अयूब, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

कनाडा: एरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), दिलप्रीत बाजवा, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेइलिगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन

Editors pick