Cricket
‘चांद पर हैं हम’, USA ने ड्रेसिंग रूम में मनाया सुपर-8 में पहुंचने का जश्न-WATCH

‘चांद पर हैं हम’, USA ने ड्रेसिंग रूम में मनाया सुपर-8 में पहुंचने का जश्न-WATCH

T20 World Cup 2024 के सुपर-8 स्टेज में पहुंचने के बाद यूएसए की टीम ने ड्रेसिंग रूम में जश्न मनाया, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सह मेजबान यूएसए के लिए यह टूर्नामेंट यादगार बन चुका है। अपने पहले वर्ल्ड कप में वे सुपर-8 में जगह बना चुके हैं। ग्रुप स्टेज में यूएसए का आखिरी मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेला जाना था, लेकिन शुक्रवार को फ्लोरिडा में तेज बारिश के चलते मैच रद्द हो गया। इसके बाद ड्रेसिंग रूम में यूएसए के खिलाड़ी जश्न मनाते नजर आए।

मस्ती भरे अंदाज में दिखी टीम

यूएसए के स्टार खिलाड़ी अली खान ने ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर अपने हाथा में माइक थाम लिया और सभी का इंटरव्यू लिया। इस बीच, उन्होंने एरॉन जोन्स ने फेमस मीम का सवाल पूछते हुए कहा, ‘फर्स्ट वर्ल्ड कप, यू परफॉर्म, व्हाट हैपनिंग?’

इसके अलावा ऑलराउंडर शेडली के बारे में अली खान ने खुलासा करते हुए बताया कि वह काफी समय से वही सॉक्स पहन रहे हैं और उन्हें धो भी नहीं रहे हैं, क्योंकि उनका मानना है कि टीम के लिए ये लकी है।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

रात भर बाहर रहेंगे

यूएसए के कप्तान मोनांक पटेल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जो साफ तौर से ड्रेसिंग रूम में नजर भी आया। उन्होंने कहा, “आज हम रात भर बाहर हैं।” साथ ही उन्होंने अली खान को कैमरे में फीफा गेम के लिए चैलेंज भी किया।

उधर, अली खान ने कहा, “मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मुझे लग रहा है हम चांद पर हैं। मुझे लगता है कि हमने इतिहास रच दिया है और हम अमेरिका में क्रिकेट के जनक कहे जाएंगे।”

हरमीत सिंह ने उन दिनों को याद किया जब यूएसए को उनके खिलाफ खेलने के लिए टीमें भी नहीं मिलती थी। उन्होंने कहा, “हमें खेलने के लिए किसी के न होने से लेकर स्टेडियमों के पूरी तरह भरने और सुपर आठ के लिए क्वालीफाई करने तक, मुझे लगता है कि अमेरिकी क्रिकेट ने एक लंबा सफर तय किया है।”

Editors pick