Cricket
‘हमारा फोकस…’ आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले Rohit Sharma ने किया रणनीति का खुलासा

‘हमारा फोकस…’ आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले Rohit Sharma ने किया रणनीति का खुलासा

रोहित शर्मा ने बारबाडोस की मिट्टी को क्यों चूमा? खुद किया खुलासा
IND vs IRE: रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 अभियान की शुरुआत करने से पहले मीडिया को संभोदित करते हुए महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए।

IND vs IRE T20 World Cup: भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान कि शुरुआत करने जा रही है। इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के लिए प्लेइंग 11 चुनना एक बड़ा सिरदर्द होगा। इस बीच रोहित शर्मा ने आग टी२० वर्ल्ड कप मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों पर पिच और अपनी टीम की तैयारियों पर जवाब दिए।

टीम इंडिया का फोकस सिर्फ जीत पर

विपक्षी टीम की तैयारियों को लेकर पूछे गए सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा, “हमारा फोकस बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण पर है न कि विपक्षी टीम क्या कर रही उस पर है। जब आप अलग परिस्थितियों के खेलते हैं तो आपस में बात करना और बाहर से संदेश भेजना महत्वपूर्ण हो जाता है। हमने इस पर काफी बात की है। इस तरह की परिस्थितियों में खास तौर पर बड़े कारण के लिए जरूरी है।”

नासाउ की पिच को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में जिस तरह का प्रदर्शन दोनों टीमों से देखने को मिला, उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीमों के लिए इस पिच पर बल्लेबाजी करना इतना आसान नहीं होने जा रहा है।

नासाउ की पिच पर रोहित शर्मा

रोहित शर्मा से जब इस पिच की परिस्थितयों पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने श्रीलंका और साउथ अफ्रीका का मैच देखा ही नहीं। उन्होंने कहा, “मैंने कल का मैच नहीं देखा। मेरा परिवार आ रहा था तो मैं उसमें बिजी था। जहां तक की पिच की बात है तो वहां चार पिच का स्क्वायर है। हमें नहीं पता कि हम किस पिच पर खेलेंगे। इस तरह की पिच में बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी महत्वपूर्ण होती है। हमारे पास स्पिनर है, बल्लेबाज हैं, गेंदबाज हैं जिस तरह का संयोजन होगा उस तरह के खिलाड़ी हमारे पास हैं।”

Editors pick