Cricket
NZ vs WI: बड़ा उलटफेर, वेस्टइंडीज ने दी न्यूजीलैंड को 13 रनों से मात, किया सुपर-8 के लिए क्वालीफाई

NZ vs WI: बड़ा उलटफेर, वेस्टइंडीज ने दी न्यूजीलैंड को 13 रनों से मात, किया सुपर-8 के लिए क्वालीफाई

WI vs AFG Highlights
NZ vs WI T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप का 26वां मुकाबला आज वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया।

NZ vs WI T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप का 26वां मुकाबला आज वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 रनों से जीत दर्ज की। बता दें कि मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

ऐसा रहा मुकाबला

बता दें कि मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत सही नहीं रही और टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 136 रन ही बना सकी और ये मैच 13 रनों से हार गई।

वेस्टइंडीज ने किया क्वालीफाई

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं। इन तीनों ही मुकाबलों में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

कितनी टीम कर चुकी हैं अभी तक क्वालीफाई?

बता दें कि अभी तक चार टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम शामिल है।

Editors pick