Cricket
‘एमएस सबसे अच्छा विकल्प..’, विराट कोहली के कोच चाहते हैं धोनी बनें भारतीय टीम के मुखिया

‘एमएस सबसे अच्छा विकल्प..’, विराट कोहली के कोच चाहते हैं धोनी बनें भारतीय टीम के मुखिया

विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का मानना है कि एमएस धोनी को ड्रेसिंग रूम में सबसे ज्यादा सम्मान दिया जाएगा।

बीसीसीआई भारतीय टीम के लिए नए कोच की तलाश में जुटा हुआ है। इन दिनों गौतम गंभीर की पद के लिए दावेदारी की सबसे ज्यादा चर्चाएं हो रही हैं। इस बीच, विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने एमएस धोनी का भारतीय हेड कोच के लिए सबसे मजबूत दावेदार बताया है।

धोनी हो सकते हैं सबसे अच्छा विकल्प

द्रोणाचार्य अवार्डी कोच राजकुमार शर्मा ने इंडिया न्यूज के एक शो में बातचीत करते हुए कहा, “सबसे पहले तो ये देखना दिलचस्प होगा कि इस पद के लिए कौन से नाम आवेदन करते हैं. मैं चाहूंगा कि जो भी कोच बने वो भारतीय हो। अगर महेंद्र सिंह धोनी संन्यास की घोषणा करते हैं तो वो एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। उन्होंने (धोनी) ) बहुत क्रिकेट खेला है और बड़े टूर्नामेंट जीते हैं।”

यह भी देखेंः ‘सबसे ताकतवर पक्ष’, T20 World Cup में पूर्व इंग्लिश कप्तान की फेवरेट है भारतीय टीम

यह भी देखेंः भारतीय कोच बनने के लिए BCCI को मिले नरेंद्र मोदी-अमित शाह के आवेदन! 3000 से ज्यादा ने भरे फॉर्म

यह भी देखेंः ‘कोहली को कम करना होगा अपना स्टैंडर्ड’, अंबाती रायडू का विराट पर फिर बेतुका बयान

धोनी का होगा सबसे ज्यादा सम्मान

कोहली के कोच राजकुमार शर्मा का मानना है कि एमएस धोनी अगर कोच बनते हैं तो ड्रेसिंग रूम में उनका सबसे ज्यादा सम्मान किया जाएगा।

उन्होंने कहा, “ड्रेसिंग रूम में धोनी का सम्मान अधिक होगा और उन्होंने लंबे समय तक यह प्रारूप खेला है। टीम के लिए योजना बनाना और उसे सही ढंग से प्रबंधित करना टीम में सबसे ज्यादा जरूरी है क्योंकि जब धोनी कप्तान बने तो उस टीम में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, गौतम गंभीर और युवराज सिंह जैसे बड़े खिलाड़ी उपस्थित थे। इसके बावजूद धोनी ने शानदार तरीके से टीम को संभाला।”

Editors pick