Cricket
न्यूजीलैंड के पेसर टिम साउदी को गुस्सा दिखाना पड़ा भारी, ICC ने ठोका जुर्माना

न्यूजीलैंड के पेसर टिम साउदी को गुस्सा दिखाना पड़ा भारी, ICC ने ठोका जुर्माना

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने मैच के दौरान हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर को मारते हुए गुस्सा निकाला, जिस पर आईसीसी ने पैनल्टी लगा दी।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी पर आईसीसी ने जुर्माना लगा दिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुए मुकाबले में साउदी ने आचार संहित का उल्लंघन किया, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।

टिम साउदी ने क्या किया अपराध?

वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड की बल्लेबाज के 18वें ओवर में टिम साउदी आउट हो गए। इसी दौरान पवेलियन लौटते समय तेज गेंदबाज ने हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर को मारकर निराशा जाहिर की

आईसीसी ने लगाया जुर्माना

आईसीसी ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 का उल्लंघन मानते हुए उन पर जुर्माना लगाया है। इस अनुच्छेद में अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, ग्राउंड उपकरण या फिक्स्चर और फिटिंग के दुरूपयोग को रखा गया है।

यह भी देखेंः  IND vs CAN Florida weather Updates: कैसा है फ्लोरिडा का मौसम? बारिश में धुलेगा T20 World Cup मैच

टिम साउदी ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और मैच रेफरी डेविड बून द्वारा दी गई सजा उन्होंने मंजूर कर ली है। लेवल 1 के अपराध के चलते उनके सजा के रूप में आधिकारिक फटकार लगाई है और अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक अंक घटा दिया गया है। 24 महीने के अंदर साउदी का यह पहला अपराध है इसीलिए उन्हें ज्यादा बड़ी सजा नहीं दी गई।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टिम साउदी का प्रदर्शन

केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो चुकी है और फिलहाल यूगांडा के खिलाफ अपना ग्रुप स्टेज का शेष मुकाबला खेल रही है। साउदी ने अूर्नामेंट में एकमात्र मैच खेलते हुए 4 ओवरों के स्पेल में 21 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए।

Editors pick