Cricket
NAM vs OMA: रोमांचक सुपर ओवर में नामीबिया ने ओमान को दी करारी शिकस्त

NAM vs OMA: रोमांचक सुपर ओवर में नामीबिया ने ओमान को दी करारी शिकस्त

T20 World Cup 2024 के तीसरे मैच में सुपर ओवर का रोमांच देखने को मिला, जिसमें नामीबिया ने ओमान को हराकर जीत दर्ज कर ली।

टी20 वर्ल्ड कप का तीसरा मुकाबला नामीबिया और ओमान के बीच खेला गया, जिसमें फैंस को सुपर ओवर का रोमांच देखने को मिला। ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 109/10 रन बनाए और नामीबिया को भी 109/6 के स्कार पर रोक लिया।

बारबाडोस में हुए मैच में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की शुरूआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज कश्यप प्रजापति और कप्तान आकिब इलियास को पारी की पहली दो गेंदों पर ट्रंपलमैन ने एलबीडब्लू कर पवेलियन भेजा। जीशान मखसूद (22) और खालिद (34) ने टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए। आयान खान ने 15 और शकील ने 11 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौल ओमान 109/10 के स्कोर तक पहुंच सका।

नामीबिया के लिए ट्रंपलमैन ने पूरे 4 विकेट और डेविड वीसे ने 3 विकेट चटकाए। इरासमस को 2 और बरनार्ड को 1 विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी की नामीबिया के सलामी बल्लेबाज माइकल वान लिंगन को बिलाल खान ने बोल्ड कर शून्य पर वापिस भेजा। इसके बाद जैन फ्रीलिंक ने 45 और निकोलस डाविन ने 24 रनों की पारी खेली। कप्तान इरासमस महज 13 रन ही बना सके। इसके चलते नामीबिया 109/6 का स्कोर खड़ा कर सकी और मैच टाई हो गया।

ओमान के लिए मेहरान खान ने 3 और बिलाल खान, आकिब इलियास व आयान खान ने 1-1 विकेट चटकाया।

सुपर ओवर में नामीबिया भारी

सुपर ओवर में नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रीज पर डेविड वीजे और इरासमस को उतारा। वीजे ने बिलाल खान की शुरूआती दो गेंदों पर एक चौका और एक छक्का जड़ा। इसके बाद अगली दो गेंदों पर दौड़कर रन लिए। आखिरी दो गेंदों पर इरासमस ने लगातार दो चौके जड़े, जिसके चलते नामीबिया ने 21 रन जोड़ लिए।

जवाबी बल्लेबाजी करने उतरी ओमान के बल्लेबाज नसीम खुशी ने वीजे की पहली गेंद पर दो रन लिए और तीसरी गेंद पर बोल्ड होकर चल दिए। इसके बाद चौथी और पांचवी गेंद पर आकिब व जीशान 1-1 रन बटोर सके। आखिरी गेंद पर आकिब ने छक्का जड़ा, जिसकी बदौलत ओमान महज 10 रन ही बना सकी। नामाीबिया ने कमाल का मैच अपने नाम कर लिया।

Editors pick