Cricket
नामीबिया के बल्लेबाज ने जड़ा सबसे तेज टी20 शतक, रोहित-मिलर को पछाड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

नामीबिया के बल्लेबाज ने जड़ा सबसे तेज टी20 शतक, रोहित-मिलर को पछाड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

नामीबिया के के 22 साल के युवा बल्लेबाज लॉफ्टी ईटन ने 33 गेंदों में शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है।

Fastest T20I Century: नामीबिया के युवा बल्लेबाज जैन निकोल लॉफ्टी ईटन ने सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। 22 सा के ईटन ने महज 33 गेंदों में नेपाल के खिलाफ आतिशी शतक जड़कर रोहित शर्मा और डेविड मिलर जैसे बड़े बल्लेबाजों को भी पछाड़ दिया।

नेपाल में चल रही टी20 ट्राई सीरीज के मुकाबले के दौरान मेजबान नेपाल ने नामीबिया के 62 रनों पर ही 3 विकेट गिरा दिए थे। इसके बाद 5वें नंबर पर आए ईटन ने 33 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 101 रनों की तूफानी पारी खेली।

इससे पहले यह रिकॉर्ड नेपाल के कुशल मल्लाह के नाम था, जिन्होंने पिछले साल नामीबिया के खिलाफ मैच में ही 34 गेंदों में शतक जड़ा था।

यह भी देखेंः ‘वह अगले धोनी हैं’ सुरैश रैना ने रोहित शर्मा को लेकर कही बड़ी बात, जानें

यह भी देखेंः WPL Most Wickets 2024: अमेलिया केर टॉप पर, देखें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली Top 5 गेंदबाज

यह भी देखेंः WPL 2024 Points Table: विमेंस प्रीमियर लीग की अंक तालिका, यहां देखें

मल्ला के अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर इस सूची में तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से मौजूद हैं। दोनों बल्लेबाजों ने 35-35 गेंदों में शतक जड़ा है।

सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

  • 33- जैन निकोल ईटन (नामीबिया) vs नेपाल, 2024
  • 34- कुशल मल्लाह (नेपाल) vs नामीबिया, 2023
  • 35- डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका) vs बांग्लादेश, 20217
  • 35- रोहित शर्मा (भारत) vs श्रीलंका, 2017
  • 35- सुदेश विश्वकर्मा (चेक रिपब्लिक) vs तुर्की, 2019

Editors pick