Cricket
कौन हैं T20 World Cup में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज? लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय शामिल

कौन हैं T20 World Cup में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज? लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय शामिल

Most Wickets in T20 World Cup
टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होने में अब सिर्फ आठ दिन बचे हैं। ऐसे में सभी टीमों ने इस मेगा इवेंट के लिए अपनी कमर कस ली है।

Most Wickets in T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होने में अब सिर्फ आठ दिन बचे हैं। ऐसे में सभी टीमों ने इस मेगा इवेंट के लिए अपनी कमर कस ली है। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहे हैं और 20 टीमें खिताब के लिए टकराएंगी। तो चलिए जानते हैं टी20 विश्व कप के इतिहास में वो कौन से गेंदबाज हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

T20 World Cup में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

शाकिब अल हसन ले चुके हैं 47 विकेट

शाकिब अल हसन बांग्लादेश के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और वह 2007 से टी20 विश्व कप खेल रहे हैं। वह और रोहित शर्मा 2 ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 2007 से खेल रहे हैं और टी20 विश्व कप 2024 में भी अपनी-अपनी टीमों के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। शाकिब ने टी20 विश्व कप के 36 मैच की 35 पारियों में 18.63 की औसत और 6.78 की इकॉनमी से 47 विकेट चटकाए हैं। वह टी20 विश्व कप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से पहले Suresh Raina का पाक रिपोर्टर को मुहतोड़ जवाब, भारत-पाकिस्तान में छिड़ी बहस

रविचंद्रन अश्विन भी हैं लिस्ट में शामिल

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शाहिद अफरीदी (39), तीसरे पर लसिथ मलिंगा (38), चौथे पर सईद अजमल (36), 5वें पर अजंता मेंडिस (35), छठे पर उमर गुल (35), 7वें पर रविचंद्रन अश्विन (32), 8वें पर वानिंदु हसरंगा (31), 9वें पर डेल स्टेन (30) और 10वें पर स्टुअर्ट ब्रॉड (30) हैं। अश्विन ने टी20 विश्व कप में अब तक 24 मैच खेले हैं। इस दौरान 24 पारियों में उन्होंने 17.25 की औसत और 6.49 की इकॉनमी से 32 विकेट झटके हैं। 4/11 टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

टी20 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट

शाकिब अल हसन: 47 विकेट

शाहिद अफरीदी: 39 विकेट

लसिथ मलिंगा: 38 विकेट

सईद अजमल: 36 विकेट

अजंता मेंडिस: 35 विकेट

उमर गुल: 35 विकेट

रविचंद्रन अश्विन: 32 विकेट

वानिंदु हसरंगा: 31 विकेट

डेल स्टेन: 30 विकेट

स्टुअर्ट ब्रॉड: 30 विकेट

Editors pick