Cricket
‘फैंस नहीं करते विश्वास तो’, DRS विवाद को खत्म करने के लिए माइकल वान ने सुझाया अनोखा तरीका

‘फैंस नहीं करते विश्वास तो’, DRS विवाद को खत्म करने के लिए माइकल वान ने सुझाया अनोखा तरीका

DRS विवाद को खत्म करने के लिए माइकल वान ने सुझाया अनोखा तरीका
माइकल वान ने कहा की इस पूरे मामले पर पारदर्शिता लाने के लिए के लिए जिस रूम में डीआरएस के फैसले लिए जाते हैं वहां कैमरा लगा दिए जाने चाहिए।

IND vs ENG: चौथे टेस्ट के तीसरे दिन जो रूट के आउट होने से हलचल मच जाने के बाद डीआरएस की ‘पारदर्शिता’ पर सवाल उठने लगे हैं। अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा की इस पूरे मामले पर पारदर्शिता लाने के लिए के लिए जिस रूम में डीआरएस के फैसले लिए जाते हैं वहां कैमरा लगा दिए जाने चाहिए। वॉन ने टेस्ट मैच स्पेशल पॉडकास्ट पर कहा, “मैं यह नहीं कह रहा हूं कि कोई धोखा दे रहा है।”

यह भी पढ़ें: धर्मशाला टेस्ट में अश्विन करें टीम इंडिया की कप्तानी, सुनील गावस्कर ने रोहित से की अपील

वान ने कहा, “मैं इसका उत्तर देने का प्रयास कर रहा हूँ जब कोई निर्णय लिया जाता है और हम सभी उससे असहमत होते हैं। यदि हॉक-आई पर मौजूद व्यक्ति पर नजर रख कर किया जाता है तो इससे शोर शांत हो जाता है।”

वॉन का सुझाव कुछ-कुछ वैसा ही है जैसा फीफा फुटबॉल में होता है। हालांकि, फुटबॉल जगत में VAR (वीडियो असिस्टेंट रेफरी) के आने के बाद से विवाद कम नहीं हुए हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG Live Score 4th Test, Day 4: टीम इंडिया रचेगी इतिहास, जीत के लिए 152 रनों की जरूरत

उन्होंने कहा, “तो यहां पारदर्शिता और जवाबदेही को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए एक सरल समाधान है, कमरे में एक कैमरा और माइक्रोफोन चिपका दें ताकि जब कोई निर्णय लिया जा रहा हो, तो हम सभी जानते हैं कि वास्तव में क्या हो रहा है और इसमें कितने लोग शामिल हैं। जिस रूम से डीआरएस के फैसले लिए जाते हैं वहां पर कैमरा और माइक्रोफोन चिपका दिए जाएं ताकि जब फैसला हो रहा हो तो सबको पता चल सके कि उस रूम में क्या हो रहा है।”

Editors pick