Cricket
‘युवाओं की मदद करते हैं…’ T20 World Cup से पहले कुलदीप यादव ने की रोहित शर्मा की तारीफ

‘युवाओं की मदद करते हैं…’ T20 World Cup से पहले कुलदीप यादव ने की रोहित शर्मा की तारीफ

‘युवाओं की मदद करते हैं…’ T20 World Cup से पहले कुलदीप यादव ने की रोहित शर्मा की तारीफ
T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका पहुंच चुके हैं।

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका पहुंच चुके हैं। कप्तान रोहित और टीम ने टूर्नामेंट के लिए न्यूयॉर्क में अभ्यास भी शुरू कर दिया, जहां टीम इंडिया पहला मुकाबला खेलेगी। लेकिन इस मैच से पहले टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Sharma) ने कप्तान रोहित शर्मा की तरफी में चार चांद लगा दिए हैं। चलिए जानते हैं क्या बोले कुलदीप?

यह भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी के एक कॉल पर सुरेश रैना को करना पड़ा अपना ट्वीट डिलीट, जानें क्या है पूरा मामला

कुलदीप यादव ने की रोहित शर्मा की तारीफ

कुलदीप यादव ने कहा, “रोहित भाई युवाओं का बहुत समर्थन करते हैं, जब कोई नया खिलाड़ी आता है, तो वह पूरे दिल से समर्थन करते हैं बहुत आत्मविश्वास देते हैं, वह मेरी गेंदबाजी को बहुत समझते हैं, इससे मुझे भी बहुत मदद मिली है उनका समर्थन हमेशा रहता है।”

भारत कब खेलेगा अपना पहला मैच?

बता दें कि टी20 विश्व कप की शुरुआत 01 जून से होगी। लेकिन भारतीय टीम इस मेगा इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत 05 जून को करेगी। जहां उसका सामना आयरलैंड से न्यूयॉर्क में होगा। इसके बाद टीम इंडिया अपना दूसरा मैच 09 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेलेगी, जो एक जून को खेला जाएगा।

Editors pick