Cricket
IND vs ENG: कुलदीप ने झटका टेस्ट करियर का चौथा फाइफर, इंग्लैंड की आधी पारी समेटी

IND vs ENG: कुलदीप ने झटका टेस्ट करियर का चौथा फाइफर, इंग्लैंड की आधी पारी समेटी

स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने धर्मशाला में इंग्लैंड पर लगातार प्रहार करते हुए अपना 5 विकेट हॉल पूरा कर लिया है।

Kuldeep Yadav Fifer: भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने धर्मशाला में चल रहे पांचवे टेस्ट मैच में 5 विकेट चटका लिए हैं, जिससे इंग्लैंड की आधी पारी दूसरे सेशन में ही निपट गई। कुलदीप के टेस्ट करियर का यह चौथ 5 विकेट हॉल है।

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे मुकाबले में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इंग्लैंड ने सधी हुई शुरूआत दिखाई, लेकिन कुलदीप ने अक्रामक रूप दिखाते हुए सबसे पहले बेन डकेट (27) को गिल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा और ओपनिंग साझेदारी तोड़ दी।

इसके बाद उन्होंने ओली पोप (11) को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया। सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली को कमाल का बोल्ड किया। उस समय जैक 108 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्के के साथ 79 रनों पर खेल रहे थे।

भारतीय स्पिनर के विकेटों का कारवां यहीं नहीं रुका। दूसरे सेशन में उन्होंने जॉनी बेयरस्टो (29) और कप्तान बेन स्टोक्स (0) को पवेलियन भेजा। जिसके चलते इंग्लैंड का स्कोर 175/6 हो गया।

यह भी देखेंः IND vs ENG Test: पडिक्कल को मिला टेस्ट डेब्यू, रजत पाटीदार चोट के चलते बाहर

यह भी देखेंः दिनेश कार्तिक IPL 2024 के बाद लेंगे संन्यास, लीग को अलविदा कहेगा RCB स्टार

यह भी देखेंः IND vs ENG: धर्मशाला में जेम्स एंडरसन में बिना गेंद डाले बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, जानें कैसे

मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड की टीम पहले दिन ही बुरी तरह से लड़खड़ा गई। भारतीय स्पिनर मेहमान टीम पर बुरी तरह से टूट पड़े। 52 ओवरों तक इंग्लैंड का स्कोर 190/8 हो गया। जिसमें सभी विकेट स्पिनरों के नाम ही रहे। इस बीच, अश्विन ने 2 और जडेजा ने 1 विकेट चटकाया।

Editors pick