Cricket
IND vs SA 2nd Test: प्रेक्टिस पर लौटे केएल और विराट, भारत ने केपटाउन में शुरू की तैयारियां

IND vs SA 2nd Test: प्रेक्टिस पर लौटे केएल और विराट, भारत ने केपटाउन में शुरू की तैयारियां

भारतीय टीम ने केपटाउन में दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेक्टिस सेशन शुरु कर दिया है। केएल राहुल और विराट कोहली भी सेशन में जुड़े हैं।

IND vs SA 2nd Test Cape Town: केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम ने यहां अपना अभ्यास शुरु कर दिया है। भारतीय के शतकवीर केएल राहुल और विराट कोहली भी सेशन के लिए लौट आए हैं। जबकि, दोनों सीनियर खिलाड़ियों ने इससे पहले सेंचुरियन में हुआ आखिरी प्रेक्टिस सेशन छोड़ दिया था, जो कि वैकल्पिक था।

भारतीय टीम नए साल की पहली सुबह केप टाउन पहुंची, जहां कुछ देर आराम करने के बाद खिलाड़ियों ने मैदान की ओर रुख कर लिया। इस बीच तेज गेंदबाज आवेश खान भी अभ्यास सत्र के लिए जुड़ गए हैं। जबकि रेव स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल प्रेक्टिस के लिए नहीं पहुंचे। इन खिलाड़ियों ने शनिवार को हुए वैकल्पिक सत्र में हिस्सा लिया था।

केएल राहुल और विराट कोहली समेत शुभमन गिल समेत सभी खिलाड़ी अभ्यास के लिए पहुंचे हैं। इस बीच मुख्य कोच राहुल द्रविड और विराट कोहली ने काफी देर तक एक दूसरे से चर्चा की है। गौरतलब है कि पहले मैच में केएल राहुल के अलावा विराट कोहली ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे, जिनका बल्ला सेंचुरियन में चला था। विराट ने यहां 76 रनों की पारी खेली थी।

उधर, आगामी मैच में पेस अटैक में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर सेंचुरियन में काफी महंगे साबित हुए थे। दोनों गेंदबाजों ने भरपूर रन लुटा दिए थे, जबकि नाम मात्र ही विकेट चटकाए थे। ऐसे में अभ्यास सत्र में पहुंचे आवेश खान और मुकेश कुमार में से कोई टीम में नजर आ सकता है।

IND Test Squad: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का स्क्वाड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन।

Editors pick