Cricket
“शुरुआत में ही…”, DC vs LSG मैच में हार के बाद केएल राहुल ने मानी अपनी गलती

“शुरुआत में ही…”, DC vs LSG मैच में हार के बाद केएल राहुल ने मानी अपनी गलती

“शुरुआत में ही…”, DC vs LSG मैच में हार के बाद केएल राहुल ने मानी अपनी गलती
DC vs LSG IPL 2024: आईपीएल 2024 का 64वां मैच मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के बीच खेला गया।

DC vs LSG IPL 2024: आईपीएल 2024 का 64वां मैच मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ को इस मैच में 19 रनों से हरा दिया। इस मैच के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बड़ी स्टेटमेंट दी है। चलिए जानते हैं क्या बोले राहुल?

हार के बाद KL Rahul ने मानी गलती

KL Rahul ने कहा, ”मुझे लगता है कि पूरे 40 ओवर तक विकेट एक जैसा ही रहा। जब हमने पहले ओवर में जैक फ्रेजर को आउट किया तो हमें इसका फायदा उठाना चाहिए था, लेकिन होप और पोरेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। हमने अंतिम छोर पर अच्छा प्रदर्शन किया और 200 का स्कोर बराबर था, हमें इसका पीछा करना चाहिए था।”

Rahul ने आगे कहा, “यह पूरे सीज़न में एक समस्या रही है। हम पावरप्ले में बहुत सारे विकेट खोते रहते हैं, हमें स्टोइनिस और पूरन जैसे खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए कभी भी ठोस शुरुआत नहीं मिलती है, यही बड़ा कारण है कि हम इस स्थिति में हैं।”

यह भी पढ़ें: कौन हैं अरशद खान? जिन्होंने DC vs LSG मैच में लखनऊ के लिए जड़ा तूफानी अर्धशतक

कैसा रहा DC vs LSG मैच?

DC vs LSG मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 19 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। वहीं, दिल्ली की जीत से राजस्थान रॉयल्स को फायदा हुआ। राजस्थान की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है। उसके 16 अंक हैं। राजस्थान के अलावा सिर्फ दो और टीम ही 16 या इससे ज्यादा अंक प्राप्त कर सकती है। राजस्थान का एक और मैच बचा है। वहीं, चेन्नई के 13 मैचों में 14 अंक और सनराइजर्स हैदराबाद के 12 मैचों में 14 अंक हैं। इसके अलावा कोई और टीम 14 से ज्यादा अंक नहीं बना पाएगी।

अब MI से होगी LSG की भिड़ंत

दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद LSG की मुश्किले बढ़ गई हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लखनऊ के लिए यह मैच काफी अहम था। लखनऊ की टीम इस मैच को जीत जाती तो 14 अंक हो जाते। लेकिन अब टीम का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल माना जा रहा है।

फिलहाल लखनऊ सुपर जॉयंट्स 12 अंकों के साथ अंक तालिका में 7वें नंबर पर है। उसके पास लीग चरण का एक मैच अभी बाकी है। इस मैच को LSG को लखनऊ के खिलाफ बड़े मार्जन से जीतना होगा। जब कहीं जाकर टॉप-4 में बने रहने के चांस बन सकते हैं।

Editors pick