Cricket
‘बस भारत से मत हारना’, रिजवान ने बताई रमीज रजा की पाक टीम से की गई अपील

‘बस भारत से मत हारना’, रिजवान ने बताई रमीज रजा की पाक टीम से की गई अपील

मोहम्मद रिजवान ने बताया कि रमीज रजा ने पाकिस्तानी टीम से T20 World Cup में भारत से किसी भी कीमत में नहीं हारने की अपील की थी।

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मैच का माहौल बनने लगा है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू हो चुका है और दोनों देशों के फैंस को बेसब्री से इस मुकाबले का इंतजार है। अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि किस तरह से उन्हें भारत से नहीं हारने की सलाह दी जाती हैऔर वे हर बार हारते हैं।

रिजवान ने बताई रमीज रजा की दी सलाह

मोहम्मद रिजवान ने हाल ही में खुलास किया है कि किस तरह से उनके देश में भारत को हराना बेहद बड़ी बात माना जाता है। यहां तक कि पूर्व पाक खिलाड़ी रमीज रजा ने उन्हें यही सलाह दी थी कि वर्ल्ड कप जीतो या नहीं, लेकिन भारत से नहीं हारना। रिजवान ने एक इवेंट के दौरान कहा, “भारत बनाम पाकिस्तान हमेशा दबाव पैदा करता है। इस मैच को हर देश के लोग देखते हैं। जब हमने 2021 टी20 विश्व कप में भारत को हराया, तो पाकिस्तान वापस आने तक हमें एहसास नहीं हुआ कि यह इतनी बड़ी बात थी। जब हम खरीदारी के लिए बाहर जाते थे तो लोग हमसे पैसे नहीं लेते थे। रमीज राजा ने हमारे दिमाग में यह बात बैठा दी कि हमें भारत को हराना है।’ जब मैच करीब आया तो उन्होंने कहा, ‘इससे ​​कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप विश्व कप जीतें या नहीं, बस भारत से मत हारना’।

यह भी देखेंः ‘भारत पर भरोसा लेकिन…’ ऑस्ट्रेलिया को T20 World Cup फाइनल में नहीं देखना चाहते युवराज सिंह

9 जून को होगा हाईवोल्टेज मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला 9 जून को होगा। इस बार यह मैच अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में होने जा रहा है, जिसको लेकर फैंस में भी बेहद उत्साह है। मैच की हवा हर तरफ बनने लगी है और इस बीच अमेरिका प्रशासन ने विशेष रूप से सिक्योरिटी के इंतजाम किए हैं। हाल ही में रिपोर्ट में आतंकी साए का जिक्र आने के बाद दोनों टीमों के होटल की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है और साथ ही स्टेडियम में भी स्पेशल सिक्योरिटी के प्रबंध किए गए हैं।

Editors pick