Cricket
T20 World Cup के बीच जोस बटलर बने पिता, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

T20 World Cup के बीच जोस बटलर बने पिता, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

T20 World Cup के बीच जोस बटलर बने पिता, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म
इंग्लैंड टीम के कप्तान और स्टार विकेटकीपर जोस बटलर के घर नन्हे मेहमान आया है। बता दें कि बटलर की पत्नी लूसी वेबर ने बेटे को जन्म दिया है।

इंग्लैंड टीम के कप्तान और स्टार विकेटकीपर जोस बटलर (Jos Buttler) के घर नन्हे मेहमान आया है। बता दें कि बटलर की पत्नी लूसी वेबर ने बेटे को जन्म दिया है। अब ये खबर सामने आते ही क्रिकेट जगत से जुड़ी बड़ी हस्तियां उन्हें जमकर बधाई दे रही हैं। जानने के लिए बता दें की यह बटलर का तीसरा बच्चा है, इससे पहले उनकी 2 बेटियां हैं जिनका नाम जॉर्जिया रोज और मैरगोट है।

क्या रखा है बेटे का नाम?

इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बेटे के जन्म की खबर फैंस के साथ शेयर की है। उनके बेटे का जन्म 28 मई 2024 को हुआ है और इस कपल ने उसका नाम चार्ली रखा है। शेयर की गई फोटो में बच्चे के स्वैटर के ऊपर चार्ली लिखा हुआ है।

2 बेटियों के पापा हैं जोस बटलर

दुनियाभर में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर जोस बटलर ने अक्टूबर 2017 में अपनी गर्लफ्रेंड लूसी के साथ शादी रचाई थी। शादी के एक साल बाद लूसी ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम इस कपल ने जॉर्जिया रोज रखा है वहीं उसके तकरीबन 2 साल बाद उन्हें दूसरी बार माता-पिता बनने का सौभाग्य मिला और छोटी बेटी का नाम उन्होंने मैरगोट रखा। अब बटलर के घर तीसरी बार किलकारी गूंजी और इस बार उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम जॉर्ज रखा है।

Editors pick