Cricket
IND vs ENG Test: जो रूट का कैसा है भारत के खिलाफ प्रदर्शन? देखें आंकड़े

IND vs ENG Test: जो रूट का कैसा है भारत के खिलाफ प्रदर्शन? देखें आंकड़े

भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। इस दौरान इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट खतरा साबित हो सकते हैं।

IND vs ENG Test Series Joe Root: भारत के खिलाफ इंग्लैंड के शीर्ष बल्लेबाज जो रूट का कमाल का प्रदर्शन रहा है। टेस्ट फॉर्मेट की बात करें तो रूट ने इंग्लैंड की ओर से भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं। वहीं, भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों में ओवरऑल रन बनाने के मामले में वह सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

इंग्लैंड की टीम 25 जनवरी से भारत दौरे पर होगी। इस दौरान बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम को 5 टेस्ट मैचो की सीरीज खेलनी है। जो रूट इस सीरीज में भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। इससे पहले उनके कुछ महत्वपूर्ण आंकड़ों पर नजर डालते हैंः

रूट का भारत के खिलाफ टेस्ट में प्रदर्शन

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अभी तक भारत के खिलाफ 45 टेस्ट पारियों में 2526 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 63.15 का रहा है। इन पारियों में उन्होंने 25 मैचों में 9 शतक और 10 शतक भी जमाए हैं। जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 218 रन बनाए हैं।

मैचपारीरनसर्वश्रेष्ठऔसत100s50s
2545252621863.15910

भारत में जो रूट का प्रदर्शन

भारत में टेस्ट मैच खेलते हुए भी रूट का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने यहां 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज का औसत 50.10 का रहा है। इन मुकाबालें में रूट ने 952 रन बनाए हैं, जिनमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।

मैचपारीरनसर्वश्रेष्ठऔसत100s50s
102095221850.1025

रूट का भारत के खिलाफ ओवरऑल रिकॉर्ड

इंग्लिश बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ ओवरऑल सभी फॉर्मेट की 71 पारियों में 3426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 12 शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं। रूट का भारत के खिलाफ 55.25 का औसत है।

मैचपारीरनसर्वश्रेष्ठऔसत100s50s
5471342621855.251213

जो रूट का ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड

जो रूट टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ से भी कहीं आगे हैं। उन्होंने 135 मुकाबलों में 50.29 की औसत के साथ 11416 रन बनाए हैं। सबसे बड़े प्रारूप में रूट के नाम 30 शतक और 60 अर्धशतक शामिल हैं।

मैचपारीरनसर्वश्रेष्ठऔसत100s50s
1352471141625450.293060

Editors pick