Cricket
IND vs SA Test: किसे मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज? एक नहीं दो प्लेयर्स का नाम आया सामने

IND vs SA Test: किसे मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज? एक नहीं दो प्लेयर्स का नाम आया सामने

IND vs SA Test: किसे मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज? एक नहीं दो प्लेयर्स का आया नाम
IND vs SA Test: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA Test Series) के बीच दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खत्म हो गई है।

IND vs SA Test: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खत्म हो गई है। इस सीरीज का समापन 1-1 की बराबरी पर हुआ। सीरीज का पहला मैच मेजबान अफ्रीका ने जीता तो दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया। दूसरे टेस्ट के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए दो नाम सामने आए। चलिए जानते हैं कौन से हैं वो दो नाम।

प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए चुने गए दो खिलाड़ी

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट के बाद जो प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए चुने गए दो नाम सामने आए उसमे जसप्रीत बुमराह और डीन एल्गर का नाम शामिल है। दरअसल अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान एल्गर टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 201 रन जड़ने वाले बल्लेबाज रहे। एल्गर ने पहले टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 185 रनों की पारी खेली थी। जबकि जसप्रीत बुमराह सीरीज में सबसे ज्यादा 12 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। जिस वजह से इन दोनों ही खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड से नवाजा गया।

ऐसा रहा दूसरा मुकाबला

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सात विकेट से जीत दर्ज की। इसी जीत के साथ यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और मेजबान ने पहली पारी में 55 रन बनाए।

इसके जवाब में भारत ने 153 रन बनाकर 98 रन की बढ़त ली। दूसरी इनिंग में अफ्रीका ने बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए और भारत के लिए 79 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे टीम इंडिया ने सात विकेट रहते हासिल कर लिया।

Editors pick