Cricket
‘भारत के हित में नहीं था’ रांची टेस्ट में बुमराह को मिले आराम पर सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल

‘भारत के हित में नहीं था’ रांची टेस्ट में बुमराह को मिले आराम पर सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल

IND vs ENG के बीच चौथे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था। सुनील गावस्कर ने टीम प्रबंधन के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं।

IND vs ENG Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में हुए टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था। राजकोट में हुए तीसरे मैच में मुख्य तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 15 ओवर फेंके और दूसरी पारी में महज 8 ओवरों का स्पेल डाला। इसके बावजूद अगले मैच में उन्हें ब्रेक देने पर भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने इसकी आलोचना की है।

सुनील गावस्कर ने द मिड डे में कॉलम लिखते हुए कहा, “राजकोट में तीसरे टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 15 ओवर और फिर दूसरी पारी में आठ ओवर फेंकने के बावजूद, संभवतः ट्रेनर की सिफारिश पर बुमराह को रांची के लिए आराम दिया गया था। मत भूलो कि दूसरे टेस्ट और तीसरे टेस्ट मैच के बीच नौ दिन का ब्रेक था और फिर पूरे खेल में 23 ओवर गेंदबाजी करना बिल्कुल भी थका देने वाला नहीं है, तो फिर बुमराह को आराम क्यों दिया गया?”

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने बुमराह को आराम देने पर सवाल खड़े किए हैं। उनका मानना है कि भारतीय उप कप्तान के पास आराम करने का पर्याप्त समय है। हालांकि, धर्मशाला में 7 फरवरी से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के लिए बुमराह को वापिस टीम में शामिल किया गया है।

यह भी देखेंः MS Dhoni छोड़ रहे हैं CSK की कप्तानी? नए रोल के लिए तैयार है ‘कैप्टन कूल’

यह भी देखेंः IND vs ENG 5th Test: एंडरसन ने हिमाचल की वादियों के बीच पानी में लगाई डुबकी, देखें

यह भी देखेंः 100 टेस्ट पूरे करने जा रहे बेयरस्टो का जो रूट ने याद किया रोचक किस्सा, जानें

गावस्कर ने लिखा, “चौथे टेस्ट के बाद अंतिम टेस्ट मैच से पहले एक और आठ दिन का ब्रेक होने वाला था; अत्यधिक फिट एथलीटों को ठीक होने और देश के लिए खेलने के लिए तैयार होने के लिए पर्याप्त समय। चौथा टेस्ट भी एक महत्वपूर्ण खेल था, क्योंकि अगर इंग्लैंड ने उसे जीत लिया होता, तो अंतिम टेस्ट निर्णायक होता। इसलिए, चाहे वह एनसीए हो या बुमराह जिसने फैसला लिया, यह भारतीय टीम के तत्काल हित में नहीं था।”

Editors pick