Cricket
IND vs ENG: ‘ज्यादा हाइप बना दी’ पूर्व भारतीय कप्तान ने ‘बैजबॉल’ पर साधा निशाना

IND vs ENG: ‘ज्यादा हाइप बना दी’ पूर्व भारतीय कप्तान ने ‘बैजबॉल’ पर साधा निशाना

पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णामचारी श्रीकांत का मानना है कि इंग्लैंड की नई पद्धति बैजबॉल को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है।

IND vs ENG Bazball: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम की बैजबॉल रणनीति अभी तक कुछ खास प्रभावी नहीं रही है। हैदराबाद टेस्ट मैच को छोड़कर बाकि दो मैचों में मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा, जिसमें इंग्लिश बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने जूझते नजर आए। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णामाचारी श्रीकांत ने कोच ब्रैंडन मैकुलम की बैजबॉल पद्धति को ओवर हाईप करार दिया है। उनका मानना है कि इसे ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है।

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “यदि संभव हो, तो वे (इंग्लैंड टीम) घर के लिए अगली उड़ान पकड़ सकते हैं। लेकिन, उन्हें शेष दो टेस्ट खेलने होंगे। मुझे लगता है कि यह ‘बज़बॉल’ और वे सभी सिद्धांत हैं जिनका उन्होंने प्रचार किया। यह कहां काम आया है? क्या यह एशेज में काम आया? सच कहूं तो, अगर वे इसी तरह खेलते रहे तो कोई भी रणनीति काम नहीं कर सकती। इस ‘बैज़बॉल’ सिद्धांत के बारे में बहुत प्रचार था। उन सभी बातों का समर्थन करने के लिए, मुझे लगता है कि उन्हें इन परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने के लिए कौशल की आवश्यकता थी। आपको प्रतिभा की आवश्यकता है।”

‘हर काई नहीं खेल सकता है बैजबॉल’

राजकोट में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों के बड़े अंतर से मात दी। इंग्लैंड की टीम आखिरी पारी में महज 122 रनों पर ही ढेर हो गई और बैजबॉल पूरी तरह से धराशाही नजर आया।

यह भी देखेंः IND vs ENG 4th Test: बुमराह को मिला आराम, रांची टेस्ट के लिए मुकेश कुमार की वापसी

यह भी देखेंः IND vs ENG 4th Test से बाहर हुए केएल राहुल, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

श्रीकांत ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह (बैजबॉल) लंबे समय तक काम करेगा। बस वहां जाएं और हर गेंद को हिट करने का प्रयास करें…मुझे लगता है कि ब्रैंडन मैकुलम उस तरह से बल्लेबाजी कर सकते हैं, बेन स्टोक्स उस तरह से बल्लेबाजी कर सकते हैं। हर कोई इसे सफलतापूर्वक नहीं कर सकता। कभी-कभी, आपको अनुकूलन करने की आवश्यकता होती है। मुझे लगता है कि इसे बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। यही मेरी भावना है। मैं गलत हो सकता हूं।”

Editors pick