Cricket
अफगानिस्तान से हार के बाद सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई ऑस्ट्रेलिया? जानिए पूरा समीकरण

अफगानिस्तान से हार के बाद सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई ऑस्ट्रेलिया? जानिए पूरा समीकरण

अफगानिस्तान ने अपनी सेमीफइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी को बड़ा झटका लगा है।

T20 World Cup Semifinal Scenario: अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड 2024 में आज यानि रविवार को एक बड़ा उलटफेर कर दिया है। राशिद खान की अगुवाई में अफगानी टीम ने मजबूत ऑस्ट्रेलिया की टेमे को सुपर 8 के मुकाबले में मात देकर इतिहास रच दिया है। इस मैच को जीतने के बाद अफगानिस्तान ने अपनी सेमीफइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी को बड़ा झटका लगा है।

यह भी पढ़ें: ‘हमने मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं…’, AUS vs AFG मैच में हार के बाद मिशेल मार्श को आया गुस्सा

सुपर 8 मुकाबले में अफगानिस्तान के ग्रुप में भारत, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया हैं। राशिद खान की टीम ने अभी तक दो मैच खेले हैं, जिनमें से एक मने उन्हें हार और एक में जीत मिली है। अफगानिस्तान का बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला होना बाकी है। बांग्लादेश की टीम का सुपर 8 चरण बेहद खराब रहा है और उन्होंने दो मैच खेले हैं और दोनों में हार मिली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला भारत से है।

अफगानिस्तान चाहेगी कि भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर बाहर कर दे और उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ़ हो जाए। क्योंकि अगर ऐसा होता है तो अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ अपना अगला मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।

यह भी पढ़ें: बड़ा उलटफेर, AUS vs AFG मैच में अफगानिस्तान ने दी ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से मात

अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद भी ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया अभी दूसरे पायदान पर है। अफगानिस्तान अभी भी तीसरे पायदान पर है। बेहतर नेट रन रेट होने के कारण मिचेल मार्श की ऑस्ट्रेलिया टीम अफगानिस्तान से आगे है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए भारत को हराना होगा और यह प्रार्थना करनी होगी कि अफगानिस्तान बांग्लादेश से हार जाए या फिर बड़े अंतर से ना हारे।

Editors pick