Cricket
T20 World Cup: वेस्टइंडीज में इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट के साथ बड़ा हादसा, स्वीमिंग पूल में डूबकर हुई मौत

T20 World Cup: वेस्टइंडीज में इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट के साथ बड़ा हादसा, स्वीमिंग पूल में डूबकर हुई मौत

वेस्टइंडीज में इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट की मौत, बड़े हादसे का हुआ शिकार
T20 World Cup: इरफान पठान के साथ गए बिजनौर के मेकअप आर्टिस्ट फैयाज अंसारी की वेस्ट इंडीज में एक स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई है।

T20 World Cup 2024: मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान के साथ गए बिजनौर के मेकअप आर्टिस्ट फैयाज अंसारी की वेस्ट इंडीज में एक स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई है। इस दुखद घटना से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। फैयाज अंसारी बिजनौर के नगीना के रहने वाले हैं।

22 साल पहले ही बिजनौर की नगीना तहसील के मोहल्ला काजी सराय के फैयाज अंसारी मुंबई चले गए और अपना सैलून शुरू किया। इस दौरान, पठान मेकअप के लिए उनके सैलून में जाने लगे। इसके बाद, पूर्व ऑलराउंडर ने अंसारी को अपना निजी मेकअप आर्टिस्ट बना लिया और उन्हें अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर अपने साथ ले जाने लगे।

मृतक मेकअप आर्टिस्ट के चचेरे भाई मोहम्मद अहमद ने बताया कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 वर्तमान में यूएसए और वेस्ट इंडीज में खेला जा रहा है, जिसमें सुपर 8 मैच वेस्ट इंडीज में आयोजित किए जा रहे हैं। कमेंट्री टीम का हिस्सा पठान वेस्ट इंडीज में हैं और अंसारी को अपने साथ ले गए थे। वेस्टइंडीज से जानकारी मिली कि 21 जून शुक्रवार शाम को अंसारी एक होटल के स्विमिंग पूल में नहाते समय डूब गया।

उन्होंने बताया कि अंसारी के शव को भारत वापस लाने के लिए इरफान पठान वेस्ट इंडीज में सभी औपचारिकताएं खुद संभाल रहे हैं। परिवार ने दिल्ली में शव प्राप्त करने की योजना बनाई है, जिसमें लगभग तीन से चार दिन लगने की उम्मीद है।

Editors pick