Cricket
विराट कोहली की तरह बल्लेबाज बनेंगी उनकी बेटी वामिका! शुरू की प्रैक्टिस

विराट कोहली की तरह बल्लेबाज बनेंगी उनकी बेटी वामिका! शुरू की प्रैक्टिस

इस सीजन आईपीएल में विराट कोहली का बल्ला जमकर रन बना रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिन्दा रखा है।
इस सीजन आईपीएल में विराट कोहली का बल्ला जमकर रन बना रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिन्दा रखा है।

Virat Kohli IPL 2024: इस सीजन आईपीएल में विराट कोहली का बल्ला जमकर रन बना रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिन्दा रखा है। उसका मैच शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स से है और टीम इस मैच को बड़े अंतर से जीत लेती है तो प्लेऑफ के लिए आसानी से क्वालीफाई कर लगी। कोहली ने हाल ही में अपनी बेटी वामिका को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

यह भी पढ़ें: RCB vs CSK मैच में गेंदबाजी करेंगे धोनी और कोहली! नेट्स में जमकर कर रहे हैं अभ्यास-WATCH

क्रिकेटर बनेंगी वामिका कोहली!

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी बेटी वामिका को लेकर खुलासा किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली ने कहा कि उनकी बेटी वामिका बैट को हवा में घुमाना पसंद करती है। लेकिन अंत में उसको ही पता होगा की वह क्या बनना चाहेगी। बता दें कि अभी तक किसी ने कोहली की बेटी का चेहरा अभी तक नहीं देखा है। वे अपनी बेटी के साथ बेटे की प्राइवेसी को लेकर भी काफी सख्त हैं।

ऐसे खिलाड़ी जिनके बच्चे बने हैं क्रिकेटर

बता दें कि, भारत में कई ऐसे क्रिकेटर हुए हैं जिनके बेटे भी क्रिकेटर बने हैं। सुनील गावस्कर के बेटे रोहन, रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन क्रिकेटर हैं। अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। लेकिन उन्हें अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिले।

IPL 2024 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें

गौरतलब है कि, आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में तीन टीमें पहुंच चुके है. कोलकाता नाइट राइडर्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। राजस्थान रॉयल्स दूसरे नंबर पर है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे नंबर पर है। अब चौथी टीम की बारी है। बैंगलोर और चेन्नई के मैच के बाद इसका भी फैसला हो जाएगा।

IPL 2024 में कोहली का दमदार प्रदर्शन

IPL 2024 में विराट कोहली अपनी टीम आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत करते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली का बल्ला जमकर रन भी बनाता है। मौजूदा आईपीएल 2024 में विराट कोहली ने 12 मैचों में पारियों में 66.10 की औसत और 155.16 की स्ट्राइक रेट से 661 रन बनाए हैं और वह लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले बल्लेबाज हैं।

Editors pick