Cricket
IPL 2022: आखिर क्यों लगा Prithvi Shaw पर फाइन, मैच फीस की 25 प्रतिशत काटी गई राशि

IPL 2022: आखिर क्यों लगा Prithvi Shaw पर फाइन, मैच फीस की 25 प्रतिशत काटी गई राशि

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स टीम (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाजी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर आईपीएल नियमों के उल्लंघन को लेकर जुर्माना (Fine) लगा है। लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ हुए मैच के बाद आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट से बताया गया कि पृथ्वी शॉ ने आईपीएल कोड ऑफ़ कंडक्ट 2.2 के लेवल […]

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स टीम (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाजी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर आईपीएल नियमों के उल्लंघन को लेकर जुर्माना (Fine) लगा है। लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ हुए मैच के बाद आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट से बताया गया कि पृथ्वी शॉ ने आईपीएल कोड ऑफ़ कंडक्ट 2.2 के लेवल 1 के तहत अपराध को मान लिया है।

Prithvi Shaw Fine : पृथ्वी शॉ के मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माने के रूप में कटा

आधिकारिक तौर पर बयान जारी कर कहा गया कि- दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई और मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

यह भी देखें – उमरान मलिक ने तोड़े अपने सारे रिकॉर्ड, 154kmph की रफ़्तार से फेंकी सबसे तेज गेंद- Watch Video

लेवल 1 के 2.2 के तहत वो अपराध आते हैं, जिसमें क्रिकेट के उपकरणों या कपड़ों, ग्राउंड के किसी उपकरण आदि का दुरूपयोग किया गया हो।

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants : लखनऊ ने आखिरी ओवर में जीता मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 195 रन बनाए। लोकेश राहुल ने 51 गेंदों में 77 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स जवाब में 189 रन ही बना सकी, और 6 रन से लखनऊ ने इस मुकाबले में बाजी मारी। पृथ्वी शॉ पारी के दूसरे ही ओवर में 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। प्लेयर ऑफ़ द मैच बने मोहसीन खान ने 4 ओवरों में मात्र 16 रन दिए और 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick