Cricket
IPL 2021 Suspended: चार्टर्ड प्लेन से स्वदेश लौटे बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर

IPL 2021 Suspended: चार्टर्ड प्लेन से स्वदेश लौटे बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर

IPL 2021: चार्टर्ड प्लेन से बांग्लादेश पहुंचे शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर
IPL 2021 Suspended: चार्टर्ड प्लेन से स्वदेश लौटे बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर- आईपीएल 2021 में शामिल खिलाड़ी एक-एक करके अब अपने देश वापस लौट रहे हैं, इसी कड़ी में गुरुवार शाम को बांग्लादेश के प्लेयर्स मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन अपने वतन जाने के लिए भारत से रवाना हुए. इससे पहले […]

IPL 2021 Suspended: चार्टर्ड प्लेन से स्वदेश लौटे बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर- आईपीएल 2021 में शामिल खिलाड़ी एक-एक करके अब अपने देश वापस लौट रहे हैं, इसी कड़ी में गुरुवार शाम को बांग्लादेश के प्लेयर्स मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन अपने वतन जाने के लिए भारत से रवाना हुए. इससे पहले इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका समेत कई देशों के खिलाड़ियों ने अपने देश के लिए उड़ान भरी, तो वहीं कई प्लेयर्स आने वाले दिनों में भारत से रवाना होंगे. आपको बता दें कि आईपीएल 2021 में शामिल प्लेयर्स और स्टाफ में कई लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के चलते टूर्नामेंट को BCCI ने स्थगित कर दिया है.

ये भी पढ़ें – मुंबई इंडियंस ने शेयर की हार्दिक पांड्या और अगस्त्य की क्यूट PIC, फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

आईपीएल 2021 में अब तक 29 मैच खेले जा चुके हैं, वहीं क्वालीफायर और फाइनल मुकाबले को मिलकर 31 मैच बचे हुए हैं जिन्हें बीसीसीआई आने वाले दिनों में भारत या भारत से बाहर आयोजित करेगा. आपको बता दें कि भारत में बढ़ते कोरोनावायरस के कारण कई देशों ने यहां से जाने वाली डायरेक्ट फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. बांग्लादेश ने भी भारत से आने वाली उड़ानों पर फिलहाल के लिए रोक लगा रखी है.

चार्टर्ड प्लेन से पहुंचे मुस्तफिजुर और शाकिब

आपको बता दें कि मुस्तफिजुर रहमान जहां राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे, तो शाकिब अल हसन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में शामिल थे. मुस्तफिजुर रहमान ने जहां दिल्ली से फ्लाइट ली, तो वहीं शाकिब अल हसन उन्हें अहमदाबाद में ज्वाइन किया. दोनों एक साथ अपने वतन के लिए रवाना हुए. भारत में बढ़ते कोरोनावायरस के चलते बांग्लादेश ने यहां से जाने वाली सभी फ्लाइट्स पर रोक लगाई हुई है. ऐसे में बीसीसीआई हाई कमीशन और अथॉरिटी से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं, ताकि विदेशी प्लेयर्स को अपने वतन लौटने में किसी तरह की कोई समस्या ना आए और सभी सुरक्षित अपने घर लौट सके.

केकेआर ने शाकिब के सुरक्षित पहुंचने की जानकारी दी जबकि मुस्ताफिजूर ने ट्वीट करके दोनों टीमों को दिल्ली से ढाका पहुंचाने का इंतजाम कराने के लिए धन्यवाद दिया.

केकेआर ने ट्वीट किया, “शुक्रिया शाकिब. यह जानकर खुशी हुई कि तुम और मुस्तफिजूर सकुशल ढाका पहुंच गए. सुरक्षित रहिए.”

मुस्ताफिजूर ने लिखा, “अलहमदुलिल्लाह. हम बिना किसी परेशानी के बांग्लादेश पहुंच गए. मैं राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को इसके लिए धन्यवाद देता हूं. अपने स्वास्थ्य मंत्रालय को भी धन्यवाद दूंगा.”

Editors pick