Cricket
कैसे एक टेस्ट का 45 लाख ले सकते हैं भारतीय क्रिकेटर्स, जय शाह ने किया नई स्कीम का ऐलान

कैसे एक टेस्ट का 45 लाख ले सकते हैं भारतीय क्रिकेटर्स, जय शाह ने किया नई स्कीम का ऐलान

What Is Test Cricket Incentive Scheme
What Is Test Cricket Incentive Scheme: बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया 'टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना' का ऐलान।

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को पांचवे टेस्ट में एक पारी और 64 रनों से हराया, इस तरह भारत ने सीरीज 4-1 से अपने नाम की। सीरीज का पहला ही मैच हारने और कई अनुभवी खिलाड़ियों के बाहर होने के कारण टीम इंडिया दबाव में थी, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में युवाओं ने भी ऐतिहासिक प्रदर्शन किया और भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सीरीज खत्म होने के साथ ही बड़ा ऐलान कर दिया। टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने प्लेयर्स की सैलरी में इजाफा करने वाली टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम का ऐलान किया।

जय शाह ने इसकी डिटेल जानकारी देते हुए लिखा, “मुझे सीनियर मेंस के लिए ‘टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना’ की शुरुआत की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जिसका उद्देश्य हमारे सम्मानित एथलीटों को वित्तीय विकास और स्थिरता प्रदान करना है। 2022-23 सीज़न से शुरू होकर, ‘टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना’ टेस्ट मैचों के लिए 15 लाख रुपये की मौजूदा मैच फीस के ऊपर एक अतिरिक्त इनाम संरचना के रूप में काम करेगी।”

What Is Test Cricket Incentive Scheme

इस नई स्कीम के तहत भारतीय क्रिकेटर एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 45 लाख रूपये तक सैलरी ले सकते हैं, इसके लिए सचिव ने शर्त बताई है। चलिए आपको इस स्कीम की डिटेल जानकारी देते हैं।

पहला: अगर कोई क्रिकेटर एक सीजन में 4 या इससे कम टेस्ट मैच खेलता है तो उसे इंसेंटिव राशि नहीं मिलेगी। चाहे वह प्लेइंग 11 में हो या नहीं, उसे सिर्फ बीसीसीआई द्वारा दी जाने वाली निश्चित राशि दी जाएगी। आपको बता दें कि बीसीसीआई एक खिलाड़ी को एक टेस्ट खेलने के लिए 15 लाख रूपये देता था।

दूसरा: अगर कोई क्रिकेटर एक सीजन में 50 प्रतिशत से अधिक और 75 प्रतिशत से कम, यानी 5 या 6 टेस्ट खेलता है तो उसे प्लेइंग 11 में शामिल होने पर 30 लाख रूपये प्रति मैच और प्लेइंग 11 से बाहर होने पर 15 लाख रूपये प्रति मैच दिए जाएंगे।

तीसरा: अगर कोई क्रिकेटर एक सीजन में 75 प्रतिशत से अधिक, यानी 7 या इससे अधिक टेस्ट खेलता है तो उसे प्लेइंग 11 में शामिल होने पर प्रति मैच 45 लाख रूपये और प्लेइंग 11 से बाहर होने पर प्रति मैच 22.5 लाख रूपये दिए जाएंगे।

जैसे अगर एक क्रिकेटर ने एक सीजन में कुल 8 मैच खेले, 4 में वह प्लेइंग 11 में रहा और अन्य में प्लेइंग 11 से बाहर हुआ तो 4 मैचों के लिए उसे 45 लाख प्रति मैच और अन्य 4 मैचों के लिए 22.5 लाख प्रति मैच दिए जाएंगे।

Editors pick