Cricket
IND vs ENG Weather Report: गुयाना में बारिश डालेगी T20 WC Semifinal में खलल?

IND vs ENG Weather Report: गुयाना में बारिश डालेगी T20 WC Semifinal में खलल?

T20 World Cup 2024 का दूसरा सेमीफानल IND vs ENG मैच गुयाना में 27 जून को खेला जाएगा। इससे पहले यहां के मौसम का हाल जानें।

IND vs ENG Weather Report: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 27 जून को खेला जाएगा। गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है। जून के पूरे महीने यहां बारिश का मौसम रहा है। ऐसे में मैच के दिन मौसम अच्छा होने के आसार भी काफी कम नजर आ रहे हैं।

IND vs ENG: कैसा रहेगा गुयाना का मौसम?

एक्यूवेदर के अनुसार, भारत बनाम इंग्लैंड मैच के दिन यानी 27 जून को बादल छाए रहेंगे और यहां 75 प्रतिशत बारिश की संभावना है। हालांकि, मैच के समय के दौरान मौसम में कुछ राहत रहने की संभावना है। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा।

अगर, मुकाबले से पहले बारिश होती है तो मैदान में गीले आउटफील्ड की वजह से मैच खेल शुरू होने में देरी हो सकती है।

IND vs ENG Semifinal मैच में होगी बारिश?

गुयाना के स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से सुबह 3:30 बजे) तक बारिश की 35 से 68 प्रतिशत तक संभावना है। पूरे मैच के दौरान प्रोविडेंस स्टेडियम पर बादल छाए रहेंगे।

यह भी देखेंः IND vs ENG Head to Head: भिड़ंत में किसका पलड़ा रहा है भारी? जानें आंकड़े

IND vs ENG Semifinal के लिए नहीं होगा रिजर्व डे

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल यानी भारत बनाम इंग्लैंड मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। हालांकि, मैच के लिए अतिरिक्त, 250 मिनट रखे गए हैं।

इस स्थिति में बारिश अगर होती है तो मैच को देरी से भी शुरू किया जा सकता है। यानी स्थानीय समय के अनुसार मैच का समय सुबह 10:30 बजे से शाम 5:50 बजे तक होगा।

वहीं, अगर मैच रद्द होता है तो अपने ग्रुप में पहले पायदान पर होने की वजह से भारत को फाइनल में प्रवेश मिल जाएगा।

Editors pick