Cricket
IND vs ENG 5th Test Highlights: भारत ने पारी और 64 रनों से जीता 5वां टेस्ट, 4-1 से सीरीज पर भी जमाया कब्ज़ा

IND vs ENG 5th Test Highlights: भारत ने पारी और 64 रनों से जीता 5वां टेस्ट, 4-1 से सीरीज पर भी जमाया कब्ज़ा

IND vs ENG 5th Test Highlights: भारत ने पारी और 64 रनों से जीता 5वां टेस्ट, 4-1 से सीरीज पर भी जमाया कब्ज़ा
भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में सीरीज का अंतिम मैच खेला गया। इस मैच में भारत एक पारी और 64 रनों से जीत दर्ज की।

IND vs ENG 5th Test Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक पारी और 64 रनों से जीत दर्ज की। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाए थे। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 477 रन बनाये और 259 रनों की बढ़त ली। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड 195 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई।

भारत (प्लेइंग इलेवन) – यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, देवदत्त पडिक्कल (रजत पाटीदार की जगह), रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन) – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (डब्ल्यूके), टॉम हार्टले, मार्क वुड (ओली रॉबिन्सन के स्थान पर), जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर

भारत ने सीरीज जीती

भारत ने इंग्लैंड को धर्मशाला टेस्ट में पारी और 64 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है. आर अश्विन दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.

01:17: विकेटों के गिरते सिलसिले के बीच जो रूट ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.

1:01: इंग्लैंड को बुमराह ने 8वां झटका दे दिया है. मार्क वुड डक पर पवेलियन लौट गए हैं. भारत अब 5वें टेस्ट में जीत से सिर्फ 2 विकेट दूर है.

12:56: 20 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हुए टॉम हार्टले, इंग्लैंड का गिरा सातवां विकेट, स्कोर-141-7 

12:26: आठ रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट हुए बेन फोक्स। इंग्लैंड का गिरा छठा विकेट।

12:15: दूसरे सेशन का खेल हुआ शुरू

11:31: हुआ लंच ब्रेक, मजबूत स्थिति में भारत

11: 29: लंच से पहले इंग्लैंड को लगा 5वां झटका. 100वें टेस्ट में अश्विन ने अपना 8वां विकेट हासिल किया. दूसरी पारी में अश्विन ने चौथी सफलता हासिल की.

11:14: इंग्लैंड को चौथा झटका जॉनी बेयरस्टो के रूप में लगा, इस दौरान यह इंग्लिश बल्लेबाज 39 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर LBW आउट हो गया.

10:41: इंग्लैंड का तीसरा विकेट ओली पोप के रूप में गिरा, इस दौरान यह बल्लेबाज 19 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर कैच आउट हो गया.

10:28: आर अश्विन ने जैक क्रॉली को डक पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. इस तरह इंग्लैंड को दूसरा बड़ा झटका लग गया है.

10:10: दूसरी पारी शुरू होते ही इंग्लैंड को पहला झटका बेन डकेट के रूप में लगा, इस दौरान डकेट को रविचंद्रन अश्विन ने दो रनों के स्कोर पर अपना शिकार बनाया।

10:03: दूसरी पारी शुरू, इंग्लैंड कर रही है बल्लेबाजी

9:52: पहली पारी खत्म, 477 रन पर सिमटी भारतीय टीम, बनाई 259 रनों की बढ़त.

9:46: भारत का 9वां विकेट कुलदीप यादव के रूप में गिरा, इस दौरान वह 30 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर पर आउट हो गए. एंडरसन का यह टेस्ट करियर का 700 वां विकेट हैं.

9:30: शुरू हुआ तीसरे दिन का खेल

9:10: दूसरे दिन चाय के बाद भारत का मध्यक्रम लड़खड़ा गया और स्पिनरों शोएब बशीर (170 रन देकर 4 विकेट) और टॉम हार्टले ने जल्दी-जल्दी विकेट चटकाए लेकिन कुलदीप और बुमराह ने 45 रन की मजबूत साझेदारी की।

9:00: इंग्लैंड के आखिरी सत्र में वापसी करने के बाद जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने नाबाद 45 रनों की साझेदारी की, जिससे भारत की बढ़त 255 रनों तक पहुंच गई।

Editors pick