Cricket
धर्मशाला में भारत के पास सीरीज 4-1 से जीतने का मौका, जानें कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

धर्मशाला में भारत के पास सीरीज 4-1 से जीतने का मौका, जानें कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

IND vs ENG: धर्मशाला में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड है कमाल, देखें
धर्मशाला में होने वाले पांचवे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम करने पर होंगी। आइये जानते इस मैदान पर टीम का रिकॉर्ड कैसा है।

IND vs ENG 5th Test Dharamshala Record: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैंचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के शुरूआती चार मैचों में से 3 मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं जबकि एक मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया है। रोहित शर्मा की टीम ने सीरीज में 3-1 से कब्ज़ा जमा लिया है। अब उनकी निगाहें धर्मशाला में 7 मार्च को होने वाले पांचवे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम करने पर होंगी। आइये जानते हैं कि इस मैदान पर भारतीत टीम का रिकॉर्ड कैसा रहा है।

धर्मशला के मैदान पर अभी तक महज एक टेस्ट मैच खेला गया है। इस टेस्ट मैच को भारत ने जीता है। इस मैदान पर 2017 में पहला और अभी तक का एकमात्र टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया है। इस मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस टेस्ट मैच में अपने शानदार ऑलराउंड स्किल के कारण प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था। ऐसे में इसबार भी जडेजा से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद सभी फैंस को होगी।

टीम इंडिया ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। पहले टेस्ट मैच को 28 रनों से हारने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में जबरदस्त वापसी की। स्टार खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने बाकी के तीनों में मैचों में जीत दर्ज कर सीरीज को अपने नाम कर लिया है। 2021 से ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स के इंग्लिश टीम की कमान संभालने और बैजबॉल शैली अपनाने के बाद से यह इंग्लैंड टीम की पहली सीरीज हार है।

Editors pick