Cricket
IND vs USA: अर्शदीप सिंह ने मैच की पहली ही गेंद पर बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

IND vs USA: अर्शदीप सिंह ने मैच की पहली ही गेंद पर बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

Arshdeep Singh ने USA के खिलाफ पहली ही गेंद पर रचा इतिहास, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
Arshdeep Singh ने USA के खिलाफ मुकाबले में मैच की पहली ही गेंद पर शायान जहांगीर को आउट किया।

IND vs USA Arshdeep Singh: भारत बनाम अमेरिका मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेल अजा रहा है। इस मुकाबले के शुरू होते ही अर्शदीप अमेरिका के बल्लेबाजों के ऊपर कहर बन गए। अर्शदीप ने टी20 वर्ल्ड कप के 25वें मुकाबले के पहले ही ओवर में अमेरिका के विकेटकीपर बल्लेबाज शायान जहांगीर को पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर एंड्रे गौस को एलबीडबल्यू आउट कर दिया। इस शानदार गेंदबाजी के चलते अर्शदीप ने रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें: IND vs USA: भारत के सामने फिर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज? इतिहास रच सकता है अमेरिका

अर्शदीप सिंह ने बनाया रिकॉर्ड

अर्शदीप सिंह ने शायान जहांगीर को मैच की पहली ही गेंद पर आउट कर इतिहास रच दिया। टी20 वर्ल्ड कप में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप से पहले किसी भारतीय गेंदबाज ऐसा कारनामा नहीं कर पाया था। विश्व भर के गेंदबाजों की बात करें तो बांग्लादेश के मशरफे मुर्तजा ने टी20 वर्ल्ड कप में पहली गेंद पर विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया था।

ऐसा करने वाले चौथे गेंदबाज बने

टी20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप से पहले तीन गेंदबाज यह कारनामा कर चुके हैं। अफगानिस्तान के गेंदबाज शापूर जादरान ने 2014 में हांगकांग के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था। उनके अलावा नामीबिया के गेंदबाज रूबेन ट्रम्पलमैन ये कीर्तिमान दो बार स्थापित कर चुके हैं। उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 2021 और ओमान के खिलाफ 2024 में ये कारनामा किया है।

Editors pick