Cricket
IND vs SA Pitch Report: केंसिंग्टन ओवल में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

IND vs SA Pitch Report: केंसिंग्टन ओवल में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

IND vs SA Pitch Report in hindi
IND vs SA Pitch Report: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल मुकाबला भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

IND vs SA Pitch Report: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल मुकाबला भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें 29 जून (शनिवार) को केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन में खेलने उतरेंगी। बता दें कि अफ्रीका ने फाइनल का टिकट अफ़गानिस्तान को हराकर कटवाया था जबकि भारत ने दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात दी थी। चलिए जानते हैं IND vs SA मैच में बारबाडोस की इस पिच से गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद?

Kensington Oval Pitch Report

बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम की पिच पर गेंद और बल्ले के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिलती है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को जहां उछाल के साथ गेंद को स्विंग कराने का भी मौका मिलता है तो वहीं मिडिल ओवर्स में स्पिनरों को भी इस पिच से मदद मिलती है।

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, ब्योर्न फोर्टुइन, रयान रिकेल्टन

Editors pick