Cricket
IND vs SA Final: खराब लक से आउट हुए अक्षर पटेल, खेल गए करियर की यादगार पारी

IND vs SA Final: खराब लक से आउट हुए अक्षर पटेल, खेल गए करियर की यादगार पारी

IND vs SA T20 World Cup Final में अक्षर पटेल ने 47 रनों की यादगार पारी खेलकर भारत की डूबती नैया को किनारे लगाया।

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय पारी को सहारा लगाने वाले अक्षर पटेल का किस्मत ने बिल्कुल साथ नहीं दिया। अपने अर्धशतक से महज 3 रन दूर ऑलराउंडर खिलाड़ी को दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होना पड़ा। हालांकि, बारबाडोस में अक्षर पटेल ने 31 गेंदों में 1 चौका और 4 छक्कों मी मदद से 47 रनों की पारी खेली, जो हमेशा के लिए यादगार बन गई है।

कैसे रन आउट हुए अक्षर पटेल?

पारी का 14वां ओवर डालने कागिसो रबाडा आए, जिनकी तीसरी गेंद पर कोहली मिस कर गए और रन लेने की कोशिश करते हुए वापिस लौट आए। इस बीच, नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े अक्षर पटेल क्रीज के बीच तक पहुंच गए और इतनी देर में वह वापिस लौटते विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने नॉन स्ट्राइकर छोर पर डायरेक्ट थ्रो मारी, जिस पर अक्षर पटेल रन आउट हो गए।

यह भी देखेंः IND vs SA: सूर्यकुमार यादव का हैरतअंगेज कैच लपकने के बाद शेर की तरह दहाड़े क्लासेन, देखें वीडियो

अक्षर पटेल ने बचाई भारत की लड़खड़ाती पारी

भारत ने फाइनल मैच में रोहित शर्मा (9) का अहम विकेट दूसरे ओवर में ही गंवा दिया था। इसके बाद ऋषभ पंत (0) और सूर्यकुमार यादव (3) भी सस्ते में लौट गए, जिसकी बदौलत भारत का स्कोर 34/3 हो गया। इसके बाद क्रीज पर आए अक्षर पटेल ने विराट कोहली के साथ मिलकर 54 गेंदों में 72 रनों की साझेदारी की।

Editors pick