Cricket
IND vs SA: फेयरवेल टेस्ट में नहीं चल पाया डीन एल्गर का बल्ला, सिराज ने सस्ते में भेजा पवेलियन

IND vs SA: फेयरवेल टेस्ट में नहीं चल पाया डीन एल्गर का बल्ला, सिराज ने सस्ते में भेजा पवेलियन

अफ्रीकी दिग्गज डीन एल्गर अपने फेयरवेल टेस्ट की पहली पारी में सस्ते में आउट हो गए। उन्हें सिराज ने 4 के निजी स्कोर पर आउट किया।

IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजी का फैसला किया है। पिछले टेस्ट में टीम इंडिया के लिए मुश्किल पैदा करने वाले अफ्रीकी दिग्गज डीन एल्गर अपने फेयरवेल टेस्ट की पहली पारी में सस्ते में आउट हो गए। उन्हें सिराज ने 4 के निजी स्कोर पर आउट किया।

छठे ओवर की तीसरी गेंद पर सिराज ने शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद फेंकी जो दूर जा रही थी। एल्गर इसे पॉइंट की दिशा में खेलना चाहते थे लेकिन उनके बैट का अंधरुनी किनारा लेकर बॉल स्टंप्स पर जा टकराई और साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका लगा। उनसे पहले मोहम्मद सिराज ने एडेन मारक्रम (2) को स्लिप में यशश्वी जायसवाल के हाथो कैच कराया।

इससे पहले, एल्गर ने टॉस जीतकर अच्छे बैटिंग डेक पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

एल्गर ने टॉस के बाद कहा, “पिच दिलचस्प लग रही है। हम बहुत अच्छी स्थिति में हैं। यदि आप पहला मैच नहीं जीतते हैं तो दो मैचों की सीरीज नहीं जीत सकते – हमने वह बाधा पार कर ली है। स्कोरबोर्ड शून्य से शुरू होता है। हम सब जानते हैं कि। इस भारतीय टीम के खिलाफ अच्छी शुरुआत महत्वपूर्ण होगी।”

Editors pick