Cricket
IND vs SA 2nd Test: जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा, समेटी आधी साउथ अफ्रीकी पारी

IND vs SA 2nd Test: जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा, समेटी आधी साउथ अफ्रीकी पारी

IND vs SA 2nd Test: केपटाउन में चल रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने अपना 5 विकेट हॉल पूरा कर लिया है।

IND vs SA 2nd Test Jasprit Bumrah: केपटाउन में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने आधी साउथ अफ्रीकी पारी समेट दी है। बुमराह ने मुकाबले के दूसरे दिन अपना 5 विकेट हॉल पूरा कर लिया है। बुमराह इस मुकाबले में पंजा पूरा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। पहले दिन मोहम्मद सिराज ने यह कारनामा किया था।

पहले दिन मोहम्मद सिराज के कहर का सामना करने के बाद दूसरे दिन पारी की शुरुआत करने उतरी साउथ अफ्रीका को जसप्रीत बुमराह ने ध्वस्त कर दिया। तेज गेंदबाज ने शुरुआत से ही घातक गेंदबाजी दिखाते हुए अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया।

बुमराह ने पारी के अपने 12वें ओवर में अपना 5वां विकेट चटकाया, जिसमें उन्होंने 49 रन लुटाए। साउथ अफ्रीका के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर बुमराह का यह दूसरा 5 विकेट हॉल है, जबकि अभी तक वह कुल 9 बार यह कारनामा कर चुके हैं।

बुमराह ने की दिग्गज शेन वार्न की बराबरी

केप टाउन में घातक गेंदबाजी दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वार्नकी बराबरी कर ली है। इस मैदान पर किसी विदेशी गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने की मामले में बुमराह वार्न के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं। भारतीय तेज गेंदबाज ने केप टाउन में अपने 17 विकेट पूरे कर लिए हैं।

यह भी देखेंः IND vs SA: 8 गेंद के बाद ही लैंडिंग एरिया में हुआ गड्ढा, 10 मिनट तक रुका रहा खेल

इस सूची में पहले स्थान पर इंग्लैंड के कॉलिन बेलिथ हैं, जिन्होंने 4 टेस्ट में 25 विकेट लिए हैं। इसके बाद अब बुमराह ने 3 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के वार्न ने भी इतने ही मैचों में 17 चिकेट चटकाए हैं।

केपटाउन में मेहमान गेंदबाजों ने लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट

25 – कॉलिन बेलिथ (इंग्लैंड) (स्ट्राइक रेट 43)

17*- जसप्रीत बुमराह (भारत) (स्ट्राइक रेट 16)

17 – शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया) (स्ट्राइक रेट 72)

Editors pick