Cricket
IND vs SA: मुश्किल पिच पर एडन मार्करम ने जड़ा शतक, प्रसिद्ध कृष्णा के एक ही ओवर में मारे 20 रन

IND vs SA: मुश्किल पिच पर एडन मार्करम ने जड़ा शतक, प्रसिद्ध कृष्णा के एक ही ओवर में मारे 20 रन

IND vs SA: मुश्किल पिच पर एडन मार्करम ने जड़ा शतक, प्रसिद्ध कृष्णा के एक ही ओवर में मारे 20 रन
IND vs SA 2nd Test: न्यूजीलैंड्स की मुश्किल पिच पर एडन मार्करम ने महत्वपूर्ण शतकीय पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को मैच में बनाए रखा है।

न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है, पहले दिन ही 23 विकेट गिरे थे और दूसरे दिन की शुरुआत भी विकेट की झड़ियों के साथ हुई। इस मुश्किल पिच पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मार्करम वन मैन आर्मी की तरह टिके रहे और अपना शतक पूरा किया।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन जब शुरू हुआ तब एडन मार्करम 36 रन बनाकर खेल रहे थे, पहले ही ओवर में विकेट गिरने के बाद टीम दबाव में थी। इसके बाद विकेट गिरते चले गए, जसप्रीत बुमराह ने अपने 5 विकेट पूरे किए लेकिन दूसरे छोर पर एडन मार्करम टिके रहे। उन्हें जब लगा कि अब विकेट बचाकर खेलने से अच्छा तेज बल्लेबाजी करना सही रहेगा तो उन्होंने ऐसा ही किया।

एडन मार्करम ने बड़े शॉट्स लगाने शुरू किए और अपना शतक पूरा किया। एडन मार्करम का शतक इस मैच का पहला शतक है, उनके आलावा दोनों पारियों में कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया। सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम की पारी को सिराज ने खत्म किया। मार्करम ने 103 गेंदों में 106 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 17 चौके और 2 छक्के जड़े।

प्रसिद्ध कृष्णा आज के दिन का पहला ओवर डाला, जिसमें एडन मार्करम उन पर बरस पड़े। एडन मार्करम ने प्रसिद्ध कृष्णा के पहले ओवर में 20 रन बनाए, जो इस मैच का ही नहीं इस सीरीज का भी सबसे महंगा ओवर है।

IND vs SA 2nd Test: टेस्ट के पहले दिन गिरे थे 23 विकेट

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारतीय गेंदबाजों ने पहले दिन कमाल का प्रदर्शन किया और 55 रनों पर साउथ अफ्रीका की पारी को समेट दिया। मोहम्मद सिराज ने फाइव विकेट हॉल किया, उन्होंने 9 ओवरों में 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।

यह भी देखेंIND vs SA: 8 गेंद के बाद ही लैंडिंग एरिया में हुआ गड्ढा, 10 मिनट तक रुका रहा खेल

पहले दिन भारत की पारी भी समाप्त हो गई थी, वो तो भला हो भारत के टॉप आर्डर का जिन्होंने अच्छी शुरुआत दिला दी नहीं तो शायद भारत भी 50-60 पर ही सिमट जाती। भारत के 153 रन पर 4 विकेट थे और पूरी टीम भी 153 पर ही ऑलआउट हो गई, यानी 6 विकेट बिना किसी कोई रन बनाए पवेलियन चले गए। भारत ने पहली पारी में 153 रन बनाकर 98 रनों की बढ़त हासिल की। पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के भी 3 विकेट गिर चुके थे।

Editors pick