Cricket
पाकिस्तान से हारा…तो क्या टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा भारत? जानें समीकरण

पाकिस्तान से हारा…तो क्या टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा भारत? जानें समीकरण

‘मेरा दिल कहता है…’ वकार युनुस-वसीम अकरम ने बताया IND v PAK मैच जीत दर्ज करने वाली टीम का नाम
ICC इवेंट में भारतीय टीम पाकिस्तान से कहीं आगे हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर भारत ये मुकाबला हारता है तो क्या होगा? आइये जानते हैं।

IND vs PAK T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जिस हाई वोलटेज मुकाबले का सभी को बेसब्री से इन्तजार है वह भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी कोई मैच होता है उसको लेकर फैंस में बहुत उत्साह रहता है। दोनों टीमों के बीच हमेशा एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है और फील्ड पर एक अलग ही वातावरण रहता है।

वैसे तो आईसीसी इवेंट में भारतीय टीम पाकिस्तान से कहीं आगे हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर भारत ये मुकाबला हारता है तो उसका क्या प्रभाव पड़ेगा, आइये जानते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘बस भारत से मत हारना’, रिजवान ने बताई रमीज रजा की पाक टीम से की गई अपील

भारत हारा तो क्या होगा?

भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में यह छठी भिड़ंत होगी। इससे पहले खेले गए 5 मुकाबलों में भारत ने 4 और पाकिस्तान ने 1 मुकाबला जीता है। इस विश्व कप में कुल 20 टीमें हैं, जिन्हे 4 ग्रूपों में बांटा गया है, प्रत्येक ग्रुप में पांच टीमें हैं, जिसमें से टॉप 2 टीमें सुपर 8 चरण में जाएंगी।

ऐसे में अगर भारतीय टीम पाकिस्तान से हारती है तो उसे बाकी बचे तीन मैच जीतने होंगे और अगर तीनों मैच जीतती है तो ए१ पोजीशन पर रहेगी। लेकिन इसके अलावा अगर कोई बड़ा उलटफेर हुआ तो भारतीय टीम को ग्रुप में नेट रन रेट पर निर्भर रहना होगा।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK मैच से पहले डरे Babar Azam, खिलाड़ियों को शांत रहने के लिए कहा

पाकिस्तान हारा तो क्या होगा?

पाकिस्तान अगर भारत से हारता है और बाकी ट्रीन मैच जीतने में कामयाब रहता है तो वह दूसरे पायदान पर काबिज रहेगा।

अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ हारता है, तो बाबर आजम कि टीम ट्रॉफी की रेस में बरकरार रहेगी, लेकिन उसके लिए पाकिस्तान को बाकी के तीनों मैच जीतने होंगे, या फिर 2 मैच अच्छा नेट रन रेट के साथ जीतना होगा।

Editors pick