Cricket
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया मुश्किल में! कोच द्रविड़ ने दी थी चेतावनी

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया मुश्किल में! कोच द्रविड़ ने दी थी चेतावनी

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया को इसलिए रहना होगा ज्यादा सतर्क
IND vs PAK T20 World Cup: आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए।

IND vs PAK T20 World Cup: भारतीय टीम ने अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज जीत के साथ किया है। यूएसए और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे है इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपने पहले तीन मुकाबले नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम न्यूयॉर्क में खेलने हैं। भारत अपना पहला मुकाबला खेल चुका है, इससे पहले टीम ने अपना वार्म आप मैच भी यहीं खेला था। अब अगले दो मुकाबले इस मैदान पर खलेने हैं, जिसमें 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबला शामिल है। लेकिन इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं, जिसके लिए भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ पहले भी चेतावनी दे चुके हैं।

मैदान को लेकर द्रविड़ दे चुके चेतावनी

दरअसल, वार्म आप मैच के दौरान राहुल द्रविड़ ने न्यूयॉर्क के पिच को लेकर कहा था कि पिच अभी नई और नरम है, इस पिच पर बल्लेबाजों को बड़े ध्यान से खेलने की जरूरत है, नहीं तो चोटिल होने कि संभावना ज्यादा है। द्रविड़ ने स्लो और नरम आउटफील्ड को लेकर भी चेताया था। उन्होनें कहा था कि इस आउटफील्ड पर भागते हुए खिलाड़ियों को ज्यादा सतर्क रहना होगा, क्योंकि यहां माशपेशियों में खिचांव कि दिक्क्त आ सकती है।

रोहित और पंत हुए थे चोटिल

अब आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए। हालांकि रोहित शर्मा फिलहाल फिट हैं। रोहित शर्मा अर्धशतक लगा चुके थे, इस बीच जोशुआ लिटिल की एक असमतल उछाल पाने वाली गेंद उनके कंधे पर जा लगी। इसके बाद वह खेल नहीं पाए और रिटायर हर्ट होकर वापस पवेलियन लौट गए। वहीं ऋषभ पंत को भी मामूली चोट लगी, लेकिन उन्होंने अंत तक बल्लेबाजी जारी रखी।

न्यूयॉर्क में भारत बनाम पाकिस्तान

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला इसी मैदान पर 9 जून रविवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस हाई वोल्टेज मुकाबले को देखने के लिए करोड़ों फैंस बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को सतर्क रहने की जरूरत है। वहीं न्यूयॉर्क की इस पिच को लेकर पूर्व क्रिकेटर्स द्वारा भी खूब आलोचना की जा रही। इरफान पठान से लेकर वीरेंद्र सहवाग इस पिच को बेहद खराब बतक चुके हैं।

Editors pick