Cricket
IND vs PAK Highlights: रोमांचक मुकाबले में भारत की जीत, पाकिस्तान को 6 रनों से रौंदा

IND vs PAK Highlights: रोमांचक मुकाबले में भारत की जीत, पाकिस्तान को 6 रनों से रौंदा

WC फाइनल मैच से पहले Rohit Sharma की खिलाड़ियों को दी गई स्पीच का खुलासा
IND vs PAK Live Score T20 World Cup 2024: आज टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है।

IND vs PAK Highlights: रविवार को टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 19 ओवर में ऑलआउट होकर 119 रन बनाए। जवाब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान सिर्फ 113 रन ही बना सकी और मैच 6 रनों से हार गई।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर

IND vs PAK Highlights

IND- 119 (19)

PAK- 113/7 (20)

भारत ने पाकिस्तान को हराया

भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में छह रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गई थी। जवाब में पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी। 14वें ओवर में एक वक्त पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन था। इसके बाद मैच पलटा। रिजवान-शादाब आउट हुए। 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने सिर्फ तीन रन दिए और इफ्तिखार का विकेट लिया। 20वें ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे। हालांकि, अर्शदीप ने सिर्फ 11 रन खर्च किए और इमाद वसीम का विकेट लिया। इस तरह टीम इंडिया ने असंभव को संभव में बदल दिया। टीम इंडिया की हार निश्चित लग रही थी, लेकिन बुमराह-अर्शदीप, सिराज और हार्दिक की तेज गेंदबाजी की चौकड़ी ने भारत को मैच जिता दिया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर के बाद सात विकेट पर 113 रन बना सकी। भारत की ओर से बुमराह ने तीन विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, हार्दिक ने दो विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप और अक्षर को एक-एक विकेट मिला।

WICKET

पाकिस्तान को 88 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। 17वें ओवर में हार्दिक ने शादाब खान को पंत के हाथों कैच कराया। फिलहाल इफ्तिखार अहमद और इमाद वसीम क्रीज पर हैं। 

WICKET

पाकिस्तान को 80 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर बुमराह ने रिजवान को क्लीन बोल्ड किया। वह 44 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए। 

WICKET

पाकिस्तान को 73 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। हार्दिक पांड्या ने फखर जमां को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। वह 13 रन बना सके।

WICKET

11वें ओवर में 57 के स्कोर पर पाकिस्तान ने दूसरा विकेट गंवा दिया है। अक्षर पटेल ने उस्मान खान को LBW आउट कर पाक को दूसरा झटका दिया।

पावरप्ले खत्म

पावरप्ले खत्म हो चुका है। छह ओवर के बाद पाकिस्तान ने एक विकेट गंवाकर 35 रन बना लिए हैं। फिलहाल उस्मान खान और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर हैं। इससे पहले बुमराह ने बाबर को पवेलियन भेजा था। वह 13 रन बना सके थे।

WICKET

पाकिस्तान का पहला विकेट कप्तान बाबर आज़म के रूप में गिरा, इस दौरान बाबर 13 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कैच आउट हो गए.

पाकिस्तान की पारी शुरू

पाकिस्तान की पारी की शुरुआत हो चुकी है। पहले ओवर में नौ रन बने। अर्शदीप सिंह ने भारत की ओर से पहला ओवर डाला। पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ओपनिंग करने आए हैं।

119 रन बनाकर ऑलआउट हुई टीम इंडिया

भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। शीर्ष क्रम, मध्य क्रम सबकुछ फेल रहा। आखिरी ओवर में पुछल्ले बल्लेबाजों के कुछ रन की बदौलत भारत 119 रन तक पहुंचने में कामयाब रहा।

WICKET

भारत को 18वें ओवर में हारिस रऊफ ने लगातार दो गेंदों पर दो झटके दिए। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या को इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच कराया। इसके बाद अगली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह को इमाद वसीम के हाथों कैच कराया।

WICKET

भारत ने 15वें ओवर में 96 के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए हैं। मोहम्मद आमिर ने इस ओवर में लगातार दो गेंदों पर ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा को पवेलियन भेजा। पंत ने 31 गेंद में छह चौके की मदद से 42 रन बनाए। वहीं, जडेजा खाता भी नहीं खोल सके। फिलहाल हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह क्रीज पर हैं।

WICKET

भारत को 12वें ओवर में 89 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। टी20 के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव मात्र सात रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हारिस रऊफ ने मोहम्मद आमिर के हाथों कैच कराया।

WICKET

अभी तक IND vs PAK मैच में टीम इंडिया की तरफ से खराब प्रदर्शन देखने को मिला है, अब कोहली के बाद रोहित शर्मा भी 13 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर आउट हो गए हैं.

WICKET

भारतीय टीम का पहला विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा, इस दौरान कोहली चार रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर कैच आउट हो गए।

https://twitter.com/InsideSportIND/status/1799831154411110887

8:58 PM: बारिश के कारण फिर से रुका मैच

8:50 PM: शुरू हुआ मैच, भारत कर रही है पहले बल्लेबाजी

8:14 PM: न्यूयॉर्क में फिर से बारिश शुरू

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

टॉस अपडेट

IND vs PAK महामुकाबले में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

8: 00 PM: टॉस के लिए मैदान पर उतरे दोनों टीमों के कप्तान

7:30 PM: आउटफील्ड गीली होने के कारण टॉस में देरी

5:12 PM: IND vs PAK के लिए टॉस साढ़े 7 बजे होगा जबकि इसके आधे घंटे बाद यानी आठ बजे मुकाबला शुरू होगा

Pakistan Probable Playing XI : मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), बाबर आज़म (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, आज़म खान, इफ्तिखार अहमद, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर।

India Probable Playing XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल

पाकिस्तान की टीम: मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, अबरार अहमद, सैम अयूब, अब्बास अफरीदी

Editors pick