Cricket
IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में इस बड़े रिकॉर्ड के लिए भिड़ेंगे बाबर, विराट और रोहित

IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में इस बड़े रिकॉर्ड के लिए भिड़ेंगे बाबर, विराट और रोहित

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में इस बड़े रिकॉर्ड के लिए भिड़ेंगे ये 3 खिलाड़ी
IND vs PAK T20 World Cup: तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एक दूसरे के रिकॉर्ड को तोड़ने के इरादे से भी मैच को देख रहे होंगे।

IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप के सबसे हाई वोल्टेज मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान आमने-समाने होंगे। यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयनुसार शाम 8 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीत का रैना सुपर-8 का टिकट पक्का करना चाहेगी, जबकि पाकिस्तान की टीम मुकाबले को जीतकर अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी। इस मुकाबले में टीमें जीतने के इरादे से तो उतरेंगी ही, साथ थी तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एक दूसरे के रिकॉर्ड को तोड़ने के इरादे से भी मैच को देख रहे होंगे। आइये जानते हैं, कौन है वो तीन खिलाड़ी।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK Head To Head Records: कौन पड़ेगा किसपर भारी? यहां देखें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकार्ड्स

बाबर आजम हैं फिलहाल टॉप पर

दरअसल इस मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने को लेकर भी जंग होगी। फिलहाल टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 113 पारियों में 4067 रन बनाए हैं। ऐसे में वह अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगे।

विराट कोहली है महज 29 रन दूर

विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 110 पारियों में 4038 रन बनाए हैं। किंग कोहली बाबर आजम से महज 29 रन दूर हैं और वह पाकिस्तान के खिलाफ ही बाबर के इस रिकॉर्ड को तोडना चाहेंगे। आज के मैच में एक अच्छी पारी खलकर विराट पहले स्थान पर आ सकते हैं।

रोहित शर्मा भी हैं कतार में

दूसरी ओर रोहित शर्मा भी इस रिकॉर्ड से ज्यादा पीछे नहीं हैं। भारतीय कप्तान ने टी20 इंटरनेशनल की 144 पारियों में 4026 रन बनाए हैं। रोहित भी इस रिकॉर्ड को इसी मुकाबले में तोड़ना चाहेंगे। वह विराट कोहली से 12 और बाबर आजम से 41 रन पीछे हैं। आज के मैच में एक लंबी पारी खेलकर वह इन दोनों ही बल्लेबाजों से आगे निकल सकते हैं।

Editors pick