Cricket
IND vs IRE: T20 वर्ल्ड कप अभियान के आगाज से पहले फैंस की इस बात पर भड़के रोहित शर्मा, कह दी कड़वी बात

IND vs IRE: T20 वर्ल्ड कप अभियान के आगाज से पहले फैंस की इस बात पर भड़के रोहित शर्मा, कह दी कड़वी बात

‘पिछले मैच में हमने जिस..’, IND vs ENG सेमीफाइनल से पहले रोहित शर्मा का चौंकाने वाला बयान
IND vs IRE: रोहित ने अपने फैंस से अपील की कि वह इस तरह से सिक्योरिटी तोड़कर खिलाड़ियों से मैदान पर मिलने ना आए।

IND vs IRE T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। इस बीच भारतीय फैंस अपनी टीम को मैदान पर उतरते देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। टीम इंडिया 2007 के बाद से एक भी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। ऐसे में सभी फैंस को टीम इंडिया से इसबार बेहद उम्मीदें होंगी। रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। इस मौके पर कप्तान पत्रकार के सवाल पर भड़क गए। दरअसल यह सवाल फैंस के मैच के बीच में मैदान में घुस आने पर था।

यह भी पढ़ें: कौन होगा बुमराह का जोड़ीदार? मैकग्रा ने IND vs IRE मैच से पहले उठाया बड़ा सवाल

रोहित ने आयरलैंड मुकाबले से पहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस

आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने अपनी टीम की रणनीतियों के बारे में बताया। रोहित ने टीम के फिटनेस के बारे में भी अवगत कराया ओर बताया कि टीम के सभी खिलाड़ी फिट हैं और किसी को भी कोई चोट नहीं है। इसके बाद एक रिपोर्टर ने सवाल किया कि बांग्लादेश के खिलाफ वार्म अप मैच में मैदान में घुस आने वाले फैन को जब अमेरिका पुलिस पकड़ रही थी तो आपने उसे बचाने की कोशिश क्यों की?

यह भी पढ़ें: IND vs IRE Dream 11: भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबले के लिए आज की बेस्ट ड्रीम 11 टीम

इस सवाल पर रोहित शर्मा भड़क उठे। उन्होंने कहा कि यह गलत है। रोहित ने अपने फैंस से अपील की कि वह इस तरह से सिक्योरिटी तोड़कर खिलाड़ियों से मैदान पर मिलने ना आए।

मैदान में कूदने वाले फैंस पर भड़के रोहित

रोहित शर्मा ने कहा, “हमें सपोर्ट करने आते हैं, हमें अच्छा लगता है। आप आराम से स्टेडियम में बैठकर मैच का मजा लें। दर्शकों को इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। फैंस को स्टेडियम के नियमों का पालन करना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, “सिक्टोरिटी को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ-साथ फैंस की सुरक्षा भी जरूरी होती है, इसलिए उनके साथ अधिक सख्ती से पेश नहीं आएं।”

Editors pick