Cricket
IND vs IRE Pitch Report: नासाउ क्रिकेट स्टेडियम न्यूयॉर्क पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानिए

IND vs IRE Pitch Report: नासाउ क्रिकेट स्टेडियम न्यूयॉर्क पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानिए

IND vs IRE Pitch Report: भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी।

IND vs IRE Pitch Report T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। ये मुकाबला नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी, जबकि आयरलैंड की कप्तानी एंड्रू बालबर्नी करेंगे। भारतीय टीम इस मैच में बड़ी जीत दर्ज कर अभियान की शुरुआत करना चाहेगी, जबकि आयरलैंड बड़े उलटफेर का प्रयास करेगी। लेकिन इस मुकाबले में पिच का रोल बड़ा ही अहम् रहने वाला है। आइये जानते हैं पिच का मिजाज किसके पक्ष में रहेगा।

यह भी पढ़ें: IND vs IRE Weather Report: क्या न्यूयॉर्क में भारत के पहले टी20 विश्व कप मैच में बारिश डालेगी खलल? जानें

नासाउ क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

नासाउ क्रिकेट स्टेडियम की पिच एक ड्राप इन पिच है। इस पिच पर अभी तक टी20 वर्ल्ड कप का एक ही मुकाबला खेला गया है, जिसमें बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में काफी संघर्ष करना पड़ा है। पिच बेहद मुश्किल है और आउट फील्ड भी स्लो है। श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए एकलौते मैच में काफी कम रन बने। श्रीलंका कि पूरी टीम 77 रनों पर सिमट गई, जबकि साउथ अफ्रीका को भी जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा। पिच पर गेंद थोड़ा रुक के आ रही है, साथ ही शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी स्विंग भी मिल रही है। ऐसे में यह पिच गेंदबाजों को थोड़ा फायदा देने वाली हो सकती है।

यह भी पढ़ें: IND vs IRE Dream 11: इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाएं मजबूत ड्रीम 11

IND vs IRE Weather Report

वेदर फॉरकास्ट के मुताबिक 5 जून को न्यूयॉर्क में बारिश की उम्मीद है। दोपहर में 24% जबकि रात में बारिश होने के चांसेस 80% चांसेस हैं। इसके अलावा, तापमान 24 से 20 डिग्री तक रह सकता है। हवा 15-16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। ह्यूमिडिटी 65% से 86% तक रह सकती है।

Editors pick