Cricket
विराट कोहली करने लगे एक्टिंग, सूर्यकुमार यादव की छूट गई हंसी, वीडियो वायरल

विराट कोहली करने लगे एक्टिंग, सूर्यकुमार यादव की छूट गई हंसी, वीडियो वायरल

विराट कोहली करने लगे एक्टिंग, सूर्यकुमार यादव की छूट गई हंसी, वीडियो वायरल
Virat Kohli बारिश के दौरान टीम के खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वह किसी की एक्टिंग करते हुए दिख रहे हैं।

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा मुकाबला गुयाना में खेला जा रहा है। गुयाना में बारिश के कारण मैच के शुरू होने में देरी हुई। हालांकि, बारिश रुकी और टॉस करने कप्तान मैदान पर आए, जिसके बाद इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच से पहले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक मजे लेने का वीडियो वायरल हो रहा है।

विराट कोहली मैच से पहले बारिश के दौरान टीम के खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वह किसी की एक्टिंग करते हुए दिख रहे हैं। दरअसल, स्काई स्पोर्ट्स ने दिनेश कार्तिक और इयोन मॉर्गन की बातचीत का एक वीडियो शेयर किया जिसमें कैमरे का एंगल भारतीय ड्रेसिंग रूम की तरफ गया। जिसमें विराट कोहलीसाथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत के साथ कुछ बातें करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में देख सकते हैं कि पंत चॉकलेट खा रहे हैं। इस दौरान विराट कोहली फील्ड की तरफ देखते हैं। इसके बाद वह सूर्यकुमार यादव की तरफ देखते हुए अपने कंधे ऊपर उठाकर और अपना मुंह फुलाकर किसी की नकल करते हैं। विराट कोहली को देखकर सूर्यकुमार यादव की हंसी छूट जाती है। फैंस को भी विराट का ये मजाकिया अंदाज खूब पसंद आया है।

मैच की बात करें तो भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 19 के स्कोर पर भारत को विराट कोहली के रूप में पहला झटका लगा। विराट कोहली 9 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुए। पॉवरप्ले से पहले टीम इंडिया ने ऋषभ पंत का विकेट भी गंवाया।

Editors pick