Cricket
IND vs ENG Test: शुरूआती 2 टेस्ट से बाहर हो सकते हैं मोहम्मद शमी, जानिए क्या है ताजा अपडेट

IND vs ENG Test: शुरूआती 2 टेस्ट से बाहर हो सकते हैं मोहम्मद शमी, जानिए क्या है ताजा अपडेट

IND vs ENG Test: इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती 2 टेस्ट से बाहर हो सकते हैं मोहम्मद शमी
IND vs ENG Test 2024: भारतीय तेज गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती 2 टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। 5 मैचों की सीरीज 25 जनवरी से शुरू हो रही है।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इस महीने की 25 तारीख से शुरू हो रही है। पहला टेस्ट हैदराबाद में खेला जाएगा, इसके लिए इंग्लैंड अगले हफ्ते यूएई के रास्ते भारत पहुंचेगी। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इंजरी को लेकर अपडेट आई है, वह शुरूआती 2 टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते हैं।

मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हुए थे, इसके बाद वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट स्क्वॉड में शामिल थे लेकिन चोट के कारण वह बाहर हो गए थे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार शमी ने अभी गेंदबाजी करना शुरू भी नहीं किया है, इंग्लैंड के खिलाफ उनका शुरूआती 2 टेस्ट खेलना मुश्किल है।

शमी को साबित करनी होगी अपनी फिटनेस

रिपोर्ट में बोर्ड के अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि “मोहम्मद शमी ने अभी तक गेंदबाजी करना शुरू भी नहीं किया। शमी को नेशनल क्रिकेट अकादमी जाकर अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। इंग्लिश टीम के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में उनका खेलना संदिग्ध लग रहा है। जबकि सूर्यकुमार यादव के मामले में उन्हें उम्मीद से ज्यादा वक्त लगेगा. हर्निया के ऑपरेशन के बाद उन्हें प्रशिक्षण शुरू करने में आठ-नौ सप्ताह तक का समय लग सकता है। उम्मीद है कि वह आईपीएल के दौरान फिट हो जाएंगे।”

यह भी देखेंIND vs ENG 2024: जॉनी बेयरस्टो ने कहा, अभी तय नहीं कि भारत दौरे पर कौन करेगा विकेट कीपिंग

मोहम्मद शमी को टखने में चोट लगी थी, वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चुने गए थे लेकिन बीसीसीआई ने बाद में आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि उनका खेलना मेडिकल टीम की मंजूरी पर निर्भर था लेकिन उन्होंने मंजूरी नहीं दी। रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई मोहम्मद शमी की वापसी में कोई जल्दबाजी नहीं करेगा क्योंकि पांच मैचों की घरेलु टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज उपलब्ध रहेंगे।

Editors pick