Cricket
IND vs ENG Playing 11: सेमीफाइनल में जायसवाल को मिलेगा मौका? जानें कैसी रह सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs ENG Playing 11: सेमीफाइनल में जायसवाल को मिलेगा मौका? जानें कैसी रह सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs ENG Playing 11: आज भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा।

IND vs ENG Playing 11: आज भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें शाम आठ बजे से प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में भिड़ेंगी। मुकाबले में भारत-इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। चलिए जानते हैं IND vs ENG मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी रह सकती है।

पिछले सेमीफाइनल में भारत को मिली थी हार

टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराया था। इंग्लैंड ने जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को करारी शिकस्त दी थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रनों का लक्ष्य तैयार किया था जिसे इंग्लैंड ने 16 ओवर में हासिल कर लिया था। मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

मैच डिटेल्स

मैच- IND vs ENG, T20 World Cup Semi-Final 2

वेन्यू- प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना

समय व दिन- रात 8 बजे, गुरुवार

ब्रॉडकास्टिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

लाइव स्ट्रीमिंग- डिजनी प्लस हॉटस्टार

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

इंग्लैंड: फिल सॉल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली।

Editors pick