Cricket
IND vs ENG Semifinal, Guyana Weather Live Update: मौसम हुआ साफ, जल्द शुरू होगा मैच

IND vs ENG Semifinal, Guyana Weather Live Update: मौसम हुआ साफ, जल्द शुरू होगा मैच

IND vs SA T20 World Cup final: मैच के दिन कैसा रहेगा बारबाडोस मौसम? जानें वेदर रिपोर्ट
T20 World Cup 2024 में IND vs ENG Semifinal मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा।

IND vs ENG Live Weather Update: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल मैच आज यानी 27 जून को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच गुयाना में लोकल समय के अनुसार सुबह 10:30 बजे (भारत में रात 8 बजे) से शुरू होगा। इससे पहले, यहां मैच पर बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं। राजधानी जॉर्जटाउन में पिछले काफी दिनों से तेज बारिश हो रही है, जबकि पिछले 24 घंटे में महज हल्की बूंदाबांदी हुई है।

IND vs ENG Live Weather Update:

11:00 PM IST: मौसम साफ हो चुका है और मैदान भी तैयार कर लिया गया है। खेल 11:10 बजे से दोबारा शुरू होगा।

10:33 PM IST: धूप चमकती नजरआ रही है। अंपायर 10:45 बजे मैदान पर जायजा लेने के लिए आएंगे।

10:15 PM IST: गुयाना में बारिश रुक चुकी है, लेकिन प्रोविडेंस स्टेडियम के मैदान पर कवर्स बरकरार हैं।

9:58 PM IST: मैच के बीच बारिश लौट आई है। प्रोविडेंस स्टेडियम के मैदान कवर्स आ गए हैं और खेल बीच में रोक दिया गया है।

8:47 PM IST: मुकाबला भारतीय समयानुसार 9:15 बजे शुरू होगा। जबकि, 8:50 बजे टॉस उछाला जाएगा।

8:30 PM IST: गीले आउटफील्ड के चलते टॉस में देरी है और 8:45 बजे अंपायर स्थिति का जायजा लेंगे। इसके बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट होगी।

8:05 PM IST: बारिश रुक चुकी है और ग्राउंड्समैन ने कवर्स हटा दिए हैं।

7:50 PM IST: बारिश दोबारा आ गई है। प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच पर कवर्स फिर से आ गए हैं। टॉस में संभवतः एक घंटा देरी हो सकती है।

7:29 PM IST: गयाना में बारिश रुक चुकी है, लेकिन टॉस में देरी की आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है।

7:17 PM IST: 10 मिनट की बूंदाबांदी के बाद गयाना में बारिश रुक चुकी है। मैदान से कवर्स हटाए जाने लगे हैं।

7:10 PM IST: गुयाना में बारिश फिर से आ चुकी है। टॉस का समय 7:30 बजे से है।

6:09 PM IST: स्टेडियम में पहुंचे दिनेश कार्तिक ने यहां के मौसम को लेकर ताजा अपडेट दिया है। प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच से कवर्स हटाए जा चुके हैं और यहां तेज धूप निकल चुकी है।

5:45 PM IST: प्रोविडेंस स्टेडियम के ऊपर बादल छाए हुए हैं, लेकिन हल्की धूप भी नजर आ रही है। अच्छी बात यह है कि बारिश पूरी तरह से रुक गई है।

5:33 PM IST: फैंस के लिए खुशखबरी! गुयाना में बारिश रुक चुकी है, लेकिन प्रोविडेंस स्टेडियम के आउटफील्ड का नजारा सुखद नजर नहीं आ रहा है। यहां, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे टॉस सेमीफाइनल का उछाला जाएगा।

5:29 PM IST: गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में तेज बारिश के चलते पिच पर कवर्स नजर आ रहे हैं। यहां, करीब ढाई घंटे बाद सेमीफाइनल मैच शुरू होना है। हालांकि, यहां आउटफील्ड को कवर नहीं किया गया है।

5:23 PM IST: गुयाना में मौसम के आसार सही नहीं नजर आ रहे हैं। फैंस मैच शुरू होने से पहले बारिश रुकने की उम्मीद जरूर करेंगे।

5:07 PM IST: गुयाना में बारिश शुरू हो गई है। लोकल समय के अनुसार सुबह करीब 7:30 बजे बारिश का नजारा है। मैच शुरू होने के करीब तीन घंटे बाकी हैं।

4:40 PM IST: गुयाना में लोकल समयानुसार सुबह 8 बजे (भारत में शाम 5:30 बजे) की मौसम भविष्यवाणीः

  • तापमान: 27 डिग्री सेल्सियस
  • बारिश की संभावना: 30 प्रतिशत  
  • बादल: 48 प्रतिशत

4:00 PM IST: गुयाना में बादल छंटने लगे हैं और तेज धूप भी निकल आई है। उम्मीद है मैच के समय तक मौसम साफ बरकरार रहेगा।

3:11PM IST: गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में पिच पर कवर्स बरकरार हैं। साथ ही मैदान में फिलहाल पहले हुई बारिश का पानी भरा नजर आ रहा है।

3:00 PM IST: गुयाना में 27 जून यानी मैच के दिन की सुबह अभी तक बारिश नहीं हुई है। हालांकि, घने बादल छाए हुए हैं।

Editors pick