Cricket
आर अश्विन ने किया ऐतिहासिक कारनामा, इस मामले में की अनिल कुंबले की बराबरी

आर अश्विन ने किया ऐतिहासिक कारनामा, इस मामले में की अनिल कुंबले की बराबरी

भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन
Most 5 Wickets in Test Cricket: आर अश्विन ने इंग्लिश टीम के खिलाफ पांच विकेट हासिल कर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

Most 5 Wickets in Test Cricket: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे छोटे टेस्ट मैच में आर अश्विन ने शानदार वापसी की है। इस पूरी सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं कर पाने वाले अश्विन ने इंग्लिश टीम के खिलाफ पांच विकेट हासिल कर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल का रिकॉर्ड अभी तक अनिल कुंबले के नाम था, जिसकी बराबरी अश्विन ने की।

यह भी पढ़ें: ‘इनको अंपायर कॉल देना ही नहीं’, रोहित शर्मा की DRS कॉल पर मजाकिया टिप्पणी होने लगी वायरल

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक पांच विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था, जिन्होंने 132 मैचों में 35 बार पांच विकेट हासिल किए थे। अश्विन ने रांची में जेम्स एंडरसन का विकेट हासिल कर इस रिकॉर्ड की बराबरी की। अश्विन 99 मैचों में 35 बार पांच विकेट लेने में कामयाब रही। आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 500 टेस्ट विकेट भी पूरे किए।

यह भी पढ़ें: R Ashwin ने तोडा अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड, बने नंबर 1

मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 353 रन बनाए, जिसमें जो रुट ने शानदार शतक जड़ा। जिसके बाद भारतीय टीम पहली पारी में 307 रन पर सिमट गई। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और धुर्व जुरेल ने अर्धशतकीय पारी खेली। जिसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 पर आलआउट हो गई और भारत के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा।

Editors pick